ETV Bharat / state

बेगूसराय: चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, बलिया SAS हाई स्कूल में महिला कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण - चुनाव के लिए ट्रेनिंग

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों और आयोग के साथ-साथ जिला प्रशासन भी एक्शन में नजर आ रहा है. इस क्रम में मतदान कर्मियों को कोरोनाकाल में चुनाव के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:19 PM IST

बेगूसराय(बलिया): कोरोनाकाल में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं. बलिया बाजार स्थित एसएएस उच्च विद्यालय के सभागार में गुरुवार को महिला चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार, डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र, बीडीओ विकास कुमार और सीओ अमृत राज बंधु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर महिला मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुये एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चुनाव कराना होगा.

एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में काफी सतर्कता बरती जानी है. सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए बूथों की संख्या में इजाफा किया गया है. जिस कारण इस बार के चुनाव में महिला मतदान कर्मियों की भी अपेक्षित सहयोग जरूरी है. इस दौरान उन्होंने महिला चुनाव कर्मियों को ईवीएम और चुनाव से संबंधित विशेष जानकारी रखने की सलाह दी गयी.

कार्यक्रम की शुरुआत करते अधिकारी
कार्यक्रम की शुरुआत करते अधिकारी

की गई अहम बैठक
प्रशिक्षण के दौरान ही साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों की भी बैठक संपन्न हुई. जिस बैठक में सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्र के भौतिक सत्यापन करने, एएमएफ प्रतिवेदन जमा करने, भेद्य और अभेद्य बूथों की पहचान करने के अलावा मतदान केंद्र तक की पहुंच पथ की जानकारी भी देने को कहा गया. यह प्रशिक्षण प्रशिक्षक उत्तम कुमार झा ने दिया. मौके पर एस कमाल बीडीओ श्रीनिवास, सीओ जय कृष्ण प्रसाद, चुनाव कर्मी सुनील कुमार, रंजीत कुमार रस्तोगी, सुशील कुमार, विनोद कुमार, सेक्टर पदाधिकारी मो शमशाद, रामटहल शर्मा, जयशंकर राम, मदन पासवान, कौशलेंद्र कुमार, जावेद अनवर सहित कई चुनाव कर्मी मौजूद रहे.

बेगूसराय(बलिया): कोरोनाकाल में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं. बलिया बाजार स्थित एसएएस उच्च विद्यालय के सभागार में गुरुवार को महिला चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार, डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र, बीडीओ विकास कुमार और सीओ अमृत राज बंधु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर महिला मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुये एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चुनाव कराना होगा.

एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में काफी सतर्कता बरती जानी है. सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए बूथों की संख्या में इजाफा किया गया है. जिस कारण इस बार के चुनाव में महिला मतदान कर्मियों की भी अपेक्षित सहयोग जरूरी है. इस दौरान उन्होंने महिला चुनाव कर्मियों को ईवीएम और चुनाव से संबंधित विशेष जानकारी रखने की सलाह दी गयी.

कार्यक्रम की शुरुआत करते अधिकारी
कार्यक्रम की शुरुआत करते अधिकारी

की गई अहम बैठक
प्रशिक्षण के दौरान ही साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों की भी बैठक संपन्न हुई. जिस बैठक में सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्र के भौतिक सत्यापन करने, एएमएफ प्रतिवेदन जमा करने, भेद्य और अभेद्य बूथों की पहचान करने के अलावा मतदान केंद्र तक की पहुंच पथ की जानकारी भी देने को कहा गया. यह प्रशिक्षण प्रशिक्षक उत्तम कुमार झा ने दिया. मौके पर एस कमाल बीडीओ श्रीनिवास, सीओ जय कृष्ण प्रसाद, चुनाव कर्मी सुनील कुमार, रंजीत कुमार रस्तोगी, सुशील कुमार, विनोद कुमार, सेक्टर पदाधिकारी मो शमशाद, रामटहल शर्मा, जयशंकर राम, मदन पासवान, कौशलेंद्र कुमार, जावेद अनवर सहित कई चुनाव कर्मी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.