बेगूसराय: जिले में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के नाम पर ट्रैफिक डीएसपी ने एक बस ड्राइवर की लाठी से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. डीएसपी की लाठी से ड्राइवर की आंख में गंभीर चोट आ गई है. वहीं, डॉक्टरों के मुताबिक उसकी आंख की रोशनी लौटने की कम उम्मीद जताई जा रही है. इस घटना के बाद आम लोग ट्रैफिक डीएसपी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
ट्रैफिक डीएसपी ने बस ड्राइवर पर किया हमला
घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए आंख के डॉक्टर ए के राय के यहां एडमिट करवाया. जहां प्रारंभिक जांच और इलाज के बाद डॉक्टर ने यह कहा कि जख्म के हिसाब से ड्राइवर की आंख की रोशनी लौटने की उम्मीद न के बराबर है. वहीं, घायल ने बताया कि वह जा रहा था तभी किसी पैसेंजर ने उसे रुकने के लिए इशारा किया. जिसके बाद उसने गाड़ी रोकी तो ट्रैफिक डीएसपी ने लाठी से उसके आंख पर हमला कर दिया. जिससे उसकी आंख में चोट लग गई.
डीएसपी की लाठी से ड्राइवर की आंख में लगी चोट
नगर थाना के एसएचओ अमरेंद्र कुमार झा बताते हैं कि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के दौरान गलती से ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक डीएसपी की लाठी से ड्राइवर की आंख में चोट लग गई है. जिसे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जहां घायल का इलाज चल रहा है.