ETV Bharat / state

बेगूसराय: CAA-NRC के पक्ष में उतरे आमलोग, कानून को लागू करने की मांग - tiranga yatra in support of NRC in Begusarai

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते कई दिनों से बेगूसराय में विभिन्न संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं, अब नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में भी लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं.

begusarai
तिरंगा यात्रा
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 12:20 PM IST

बेगूसरायः नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जहां विपक्षी पार्टियों के प्रदर्शन का दौर जारी है ,वहीं अब बीजेपी समर्थित संगठनों और आम लोगों ने एनआरसी के पक्ष में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. जिले के गढ़पुरा स्थित नमक सत्याग्रह आंदोलन स्थल से तिरंगा यात्रा निकाली गई और एनआरसी लागू करने की मांग की गई.

अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जिस तरीके से पूरे देश में विपक्षी पार्टियों के नेतृत्व में कुछ संगठनों के जरिए विरोध प्रदर्शन और हंगामे किए जा रहे हैं, उसको देखते हुए बीजेपी समर्थित संगठनों ने भी अब मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत बेगूसराय जिले के गढ़पुरा स्थित नमक सत्याग्रह आंदोलन स्थल से की गई. यहां सामाजिक कार्यकर्ता और बीजेपी नेता अमरेंद्र कुमार अमर के नेतृत्व में आम लोगों और दुकानदारों ने तिरंगा यात्रा निकाली.

एनआरसी के पक्ष में निकाली गई तिरंगा यात्रा

ये भी पढ़ेंः भागलपुरः बदहाली का दंश झेल रहे स्कूल में पढ़ रहे नौनिहाल, जमीन पर बैठकर लेते हैं शिक्षा

कानून के पक्ष में लगे जमकर नारे
यात्रा में शामिल लोग इस कानून के पक्ष में और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का मानना है कि देश की अखंडता और एकता के लिए नागरिकता संशोधन कानून बहुत पहले ही तैयार हो जाना था. लेकिन देर से ही सही सरकार ने अगर यह फैसला लिया है तो इस फैसले का सभी पार्टियों और संगठनों को समर्थन करना चाहिए. इसी उद्देश्य से लोगों के अंदर जागरूकता फैलाने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है. बहरहाल अब नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं.

बेगूसरायः नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जहां विपक्षी पार्टियों के प्रदर्शन का दौर जारी है ,वहीं अब बीजेपी समर्थित संगठनों और आम लोगों ने एनआरसी के पक्ष में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. जिले के गढ़पुरा स्थित नमक सत्याग्रह आंदोलन स्थल से तिरंगा यात्रा निकाली गई और एनआरसी लागू करने की मांग की गई.

अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जिस तरीके से पूरे देश में विपक्षी पार्टियों के नेतृत्व में कुछ संगठनों के जरिए विरोध प्रदर्शन और हंगामे किए जा रहे हैं, उसको देखते हुए बीजेपी समर्थित संगठनों ने भी अब मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत बेगूसराय जिले के गढ़पुरा स्थित नमक सत्याग्रह आंदोलन स्थल से की गई. यहां सामाजिक कार्यकर्ता और बीजेपी नेता अमरेंद्र कुमार अमर के नेतृत्व में आम लोगों और दुकानदारों ने तिरंगा यात्रा निकाली.

एनआरसी के पक्ष में निकाली गई तिरंगा यात्रा

ये भी पढ़ेंः भागलपुरः बदहाली का दंश झेल रहे स्कूल में पढ़ रहे नौनिहाल, जमीन पर बैठकर लेते हैं शिक्षा

कानून के पक्ष में लगे जमकर नारे
यात्रा में शामिल लोग इस कानून के पक्ष में और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का मानना है कि देश की अखंडता और एकता के लिए नागरिकता संशोधन कानून बहुत पहले ही तैयार हो जाना था. लेकिन देर से ही सही सरकार ने अगर यह फैसला लिया है तो इस फैसले का सभी पार्टियों और संगठनों को समर्थन करना चाहिए. इसी उद्देश्य से लोगों के अंदर जागरूकता फैलाने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है. बहरहाल अब नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं.

Intro:एंकर- नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियों के नेतृत्व में बेगूसराय समेत पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है ,वहीं भाजपा समर्थित संगठनों और आम लोगों ने अब एनआरसी के पक्ष में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन शुरू किया है।


Body:vo- नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जिस तरीके से बेगूसराय और पूरे देश में विपक्षी पार्टियों के नेतृत्व में कुछ संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन और हंगामे किए जा रहे हैं, उसको देखते हुए बीजेपी समर्थित संगठनों और लोगों ने भी अब मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है।
इसकी शुरुआत बेगूसराय जिले के गढ़पुरा स्थित नमक सत्याग्रह आंदोलन स्थल से की गई यहां सामाजिक कार्यकर्ता और बीजेपी नेता अमरेंद्र कुमार अमर के नेतृत्व में आम लोगों, दुकानदारों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इस दौरान यात्रा में शामिल लोग इस कानून के पक्ष में तथा नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का मानना है कि देश की अखंडता और एकता के लिए नागरिकता संशोधन कानून बहुत पहले ही तैयार हो जाना था लेकिन देर से ही सही सरकार ने अगर यह फैसला लिया है तो इस फैसले का सभी पार्टियों, सभी संगठनों को समर्थन करना चाहिए। इसी उद्देश्य से और लोगों के अंदर जागरूकता फैलाने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है।तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

पीटीसी-आशीष कुमार,संवाददाता


Conclusion:fvo- बहरहाल जो भी हो नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीते कई दिनों से बेगूसराय में विभिन्न संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है वहीं अब नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में भी लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.