बेगूसराय: टाइगर मोबाइल पुलिस की गुंडागर्दी का नजारा एक बार फिर देखने को मिला है. जहां टाइगर मोबाइल पुलिस ने एक युवक को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उस्का सिर फोड़ दिया. इस पिटाई में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक स्थित एनएच-31 के समीप की है. इस घटना के बाद काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा, जिसके बाद आक्रोशित लोगों और पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई भी हुई.
इसे भी पढ़ें: मधुबनी: बिना मास्क के घूम रही महिला को पुलिसकर्मियों ने पीटा
युवक का फोड़ा सिर
घटना में घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक निवासी मोहम्मद नौशाद का पुत्र मोहम्मद सोनू के रूप में की गई है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच-31 को जाम कर जमकर पुलिस प्रशासन खिलाफ बवाल किया. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक ट्रैफिक चौक के समीप किसी दुकान में काम करता है. इसी दरम्यान मौके पर पहुंची टाइगर मोबाइल ने युवक को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. जिससे युवक का सिर फट गया और खून से लथपथ हो गया. जिसे देखकर मौके पर मोजूद लोग आक्रोशित हो गए और टाइगर मोबाइल के जवानों से भीड़ गए. बाद में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. स्थानीय लोगों ने टाइगर मोबाइल पर पैसा वसूली का आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे RJD नेता की पुलिस ने की पिटाई, दलील हैरान करने वाली!
फल विक्रेताओं की थी पिटाई
बताते चलें कि शुक्रवार की रात इसी जगह पर कई फल विक्रेताओं ने टाइगर मोबाइल के खिलाफ गंभीर रूप से पिटाई करने का आरोप लगाया था. बताया जा रहा है कि फल विक्रेता अपने फल की सुरक्षा के लिए ठेला के पास सोए थे. इसी दरम्यान उसकी पिटाई कर दी गई. वहीं आज एक बार फिर पिटाई कर एक युवक को घायल कर दिया गया. बता दें कि टाइगर मोबाइल की हरकतों को लेकर लोगों में अक्सर शिकायत देखने को मिलती है.