बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में हुए चर्चित डीलर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार (Three Murder Accused Arrested) किया है. पुलिस के अनुसार बीते 3 मार्च को डीलर अरुण सिंह की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का कारण मृतक का महिला के साथ अवैध संबंध बताया जा रहा है. एसपी योगेंद्र कुमार (SP Yogendra Kumar) ने गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में हत्या का आरोप कबूल कर लिया है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: ज्वेलरी शॉप में लूट के दौरान गोली मारकर हत्या, CCTV में दहला देने वाली वारदात
हत्या का कारण महिला से अवैध संबंध: एसपी ने आगे बताया कि डीलर अरुण सिंह अय्याश किस्म का वयक्ति था. जिसके कई महिला के साथ अवैध संबंध थे. आरोप है कि डीलर अनाज के बदले में महिला के साथ अवैध संबंध बनाता था और उनका यौन शोषण करता था. इसकी जानकारी आरोपी मोहम्मद सोनू को मिली. इसी से नाराज होकर सोनू ने डीलर की हत्या का प्लान बना लिया. सोनू ने अपने दो अन्य सहयोगी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि आरोपी सोनू पर पहले से लूट और गोलीबारी के कई मामले थाने में दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें:पटना में पूर्व सैनिक से 10 लाख की लूट, बैंक से पैसा निकालकर जा रहे थे घर
आरोपियों ने किया अपना गुनाह कबूल: योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस हत्या में तीन अपराधी शामिल थे, जो कि अपना गुनाह कबूल कर चुके हैं. उन्होंने यह भी बताया कि डीलर अरुण सिंह की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई है. फिलहाल सभी अपराधी को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद सोनू के अलावा मोहम्मद अशफाक रजा, मोहम्मद इनायतुल्लाह के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि मामले का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार दिया जाएगा.