ETV Bharat / state

बेगूसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4000 शराब की बोतलों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात पात का खेल कर रहे हैं, आए दिन शराब की तस्करी जोरों पर है.

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 9:00 AM IST

fsdfsdf
sdfsdfsd

बेगूसराय: जिले में शराब की चार हजार बोतलों के साथ तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये पूरी घटना लोहिया नजर थाना क्षेत्र के पन्हास के पास की है. शराब बालू लदे एक ट्रेक्टर के बीच छुपा कर रखी गई थी.

तस्कर ट्रैक्टर पर लदे बालू में छुपा शराब की बोतलें ला रहे थे. तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. नयागांव दियारा की ओर से नीमा चांदपुरा जाने के दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

इस संबंध में लोहिया नगर ओपी प्रभारी रामप्रताप पासवान ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के इतिहास को खंगाला जा रहा है. तथा पूछताछ कर कारोबारी गैंग के खुलासे का प्रयास जारी है.

बेगूसराय: जिले में शराब की चार हजार बोतलों के साथ तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये पूरी घटना लोहिया नजर थाना क्षेत्र के पन्हास के पास की है. शराब बालू लदे एक ट्रेक्टर के बीच छुपा कर रखी गई थी.

तस्कर ट्रैक्टर पर लदे बालू में छुपा शराब की बोतलें ला रहे थे. तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. नयागांव दियारा की ओर से नीमा चांदपुरा जाने के दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

इस संबंध में लोहिया नगर ओपी प्रभारी रामप्रताप पासवान ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के इतिहास को खंगाला जा रहा है. तथा पूछताछ कर कारोबारी गैंग के खुलासे का प्रयास जारी है.

Intro:रेडी तो अपलोड।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई 4045 बोतल शराब बरामद ।
लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के पन्हास के समीप की घटना ।
बालू लदे ट्रक के बीच मोरे में छुपा कर रखी गई थी शराब

बेगूसराय में चार हजार बोतल से अधिक शराब के साथ तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । घयत्न लोहिया नजर थाना क्षेत्र के पन्हास के समीप की है । शराब बालू लदे एक ट्रेक्टर के बीच छुपा कर रखी गई थी ।

Body:पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात पात का खेल कर रहे है । बेगुसराय में पुलिस को चकमा देकर ट्रैक्टर में शराब के बोरा के ऊपर बालू स लादकर कर शराब तस्कर शराब ले जा रहा था। इसी कड़ी में बेगूसराय पुलिस ने ट्रैक्टर पर लाद कर बालू में छुपा के ले जा रहे हैं चार हजार बोतल से अधिक देसी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बालों से लोडेड ट्रैक्टर पर बालू के नीचे शराब छुपाकर कारोबारी नयागांव दियारा की ओर से नीमा चांदपुरा जा रहे थे। गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद लोहिया नगर ओपी की पुलिस ने पनहांस चौक के समीप गाड़ी को घेर लिया तथा थाने ले आई। जहां जांच के दौरान बालों के नीचे से हिट ब्रांड के 180 एमएल का 4045 बोतल पंजाब और अरुणाचल प्रदेश निर्मित देेेशी शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब की कीमत करीब आठ लाख बताई जा रही है। ट्रैक्टर मालिक सह चालक आनंदपुर निवासी मृत्युंजय कुमार है। ट्रैक्टर मालिक सह चालक से पूछताछ केेे दौरान मिले इनपुट केेे आधार पर नयागांव निवासी सुनील झा एवं गौतम कुमार को नयागांव थाना क्षेत्र के तीनमूहानी चौक के समीप से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि शराबबंदी के बावजूद बेगूसराय में बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री हो रही है। ।
बाइट - कुंदन कुमार - डीएसपी मुख्यालय

Conclusion:बेगुसराय में पुलिस को जहा शराब तस्कर के खिलाफ सफलता मिल रही है वही शराब के कारोबारी मानने को तैयार नही है । इसी का नतीजा है कि शराब जैसे तैसे तरीके से बेगुसराय पहुंच रही है । इस संबंध में लोहिया नगेरओपी प्रभारी रामप्रताप पासवान ने बताया कि गिरफ्तार कारोबार के इतिहास को खंगाला जा रहा है तथा पूछताछ कर कारोबारी गैंग के खुलासे का प्रयास जारी है। ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.