ETV Bharat / state

बेगूसराय: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिस्तौल के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार - अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देसी पिस्तौल और गोलियों के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों की पहचान भी कर ली है.

अपराधी गिरफ्तार
अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:33 AM IST

बेगूसराय: पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, लूट में प्रयुक्त सात जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बता दें कि पुलिस की यह कार्रवाई दो अलग-अलग जगहों पर की गई है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ही कर सकते हैं नरेंद्र मोदी से मुकाबला, बनने चाहिए कांग्रेस अध्यक्ष : रिपुन बोरा

दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी
एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी राजन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को तीन देसी पिस्तौल और सात गोली के साथ गिरफ्तार किया है.

एनटीपीसी के कर्मचारी के साथ की गई थी लूट
डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि 15 फरवरी की शाम चकिया क्षेत्र के मल्हीपुर चौक के पास दो बाइक पर सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर एनटीपीसी के कर्मचारी सौरभ कुमार का मोबाइल लूट लिया था. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक घंटे के अंदर लूटे गए मोबाइल, दो अन्य मोबाइल, एक देसी पिस्तौल, एक गोली और घटना में प्रयुक्त एक बाइक के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था. इन अपराधियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर निवासी विजय कुमार और परमजीत कुमार के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें: पटना: कल से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा, पहले दिन है साइंस का पेपर

देसी पिस्तौल और गोली बरामद
वहीं दूसरी ओर सोमवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के नागदह निवासी चमरु महतों का पुत्र रणधीर महतो किसी वारदात को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार के साथ अपने घर में मौजूद था. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी के नेतृत्व में सिंघौल ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार और चीता बल की टीम ने घेराबंदी कर दिया. साथ ही रणधीर महतों को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो देसी पिस्तौल और 6 गोलियां बरामद की गई है. रणधीर महतो का आपराधिक इतिहास भी रहा है. साथ ही सिंघौल ओपी में दो मामला भी दर्ज है.

बेगूसराय: पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, लूट में प्रयुक्त सात जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बता दें कि पुलिस की यह कार्रवाई दो अलग-अलग जगहों पर की गई है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ही कर सकते हैं नरेंद्र मोदी से मुकाबला, बनने चाहिए कांग्रेस अध्यक्ष : रिपुन बोरा

दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी
एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी राजन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को तीन देसी पिस्तौल और सात गोली के साथ गिरफ्तार किया है.

एनटीपीसी के कर्मचारी के साथ की गई थी लूट
डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि 15 फरवरी की शाम चकिया क्षेत्र के मल्हीपुर चौक के पास दो बाइक पर सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर एनटीपीसी के कर्मचारी सौरभ कुमार का मोबाइल लूट लिया था. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक घंटे के अंदर लूटे गए मोबाइल, दो अन्य मोबाइल, एक देसी पिस्तौल, एक गोली और घटना में प्रयुक्त एक बाइक के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था. इन अपराधियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर निवासी विजय कुमार और परमजीत कुमार के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें: पटना: कल से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा, पहले दिन है साइंस का पेपर

देसी पिस्तौल और गोली बरामद
वहीं दूसरी ओर सोमवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के नागदह निवासी चमरु महतों का पुत्र रणधीर महतो किसी वारदात को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार के साथ अपने घर में मौजूद था. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी के नेतृत्व में सिंघौल ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार और चीता बल की टीम ने घेराबंदी कर दिया. साथ ही रणधीर महतों को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो देसी पिस्तौल और 6 गोलियां बरामद की गई है. रणधीर महतो का आपराधिक इतिहास भी रहा है. साथ ही सिंघौल ओपी में दो मामला भी दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.