बेगूसराय: बलिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित लखमिनियां रेलवे स्टेशन चौक के पास से तीन अंतर जिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, नगदी और मोबाइल बरामद किया गया है.
रेलवे स्टेशन के पास बिक्री
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया कि वरीय पदाधिकारी की ओर से सूचना मिली थी कि मुंगेर से भारी मात्रा में हथियार लेकर तस्कर बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां रेलवे स्टेशन के पास बिक्री करने वाला है. जो अवैध हथियार से आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए खरीद-बिक्री करने वाला है.
थानाध्यक्ष ने किया टीम का गठन
कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया कि सूचना के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय को तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसमें पुअनि राजकुमार, पुसअनि दिलीप कुमार दिवाकर और थाना में प्रतिनियुक्ति बीएमपी के हवलदार सुरेंद्र प्रसाद के साथ विशेष दल सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई को लेकर लखमिनियां रेलवे स्टेशन चौक के पास पहुंचे.
8 देसी पिस्टल बरामद
यहां एनएच-31 पर अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करते हुए तीन तस्करों को झोला में रखे अवैध देसी पिस्टल और नगदी के साथ मौके से ही गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से 8 देसी पिस्टल, 16 मैगजीन और एक लाख 9 हजार रुपये नगद के साथ तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है.
पहले भी जा चुके हैं जेल
गिरफ्तार किये गये तस्करों में मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी स्वर्गीय अलाउद्दीन के पुत्र मो. मोकिम, सिवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के गरथलिया निवासी स्वर्गीय हरिशंकर शर्मा के पुत्र कमल शर्मा और सिवान जिले के ही पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी भुवन मांझी के पुत्र रमेश मांझी के नाम शामिल हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में मुंगेर निवासी मो.मोकीम ने बताया कि इससे पूर्व भी वह हथियार तस्करी के मामलों में तीन बार जेल जा चुका है. साथ ही कमल शर्मा भी पूर्व में शराब तस्करी के कांड में कई बार जेल जा चुका है. जबकि रमेश मांझी भी कई बार जेल जा चुका है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
चुनाव से पूर्व हथियार का जखीरा पकडे़ जाने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि तस्कर मो. मुकीम ने खरीददार कमल शर्मा और रमेश मांझी को हथियार के लिये लखमिनियां रेलवे स्टेशन के पास बुलाया था. जहां से वह हथियार खरीदकर सिवान की ओर जाते. मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय, पुलिस अधिकारी राजकुमार, दिलीप कुमार दिवाकर, बीएमपी के हबलदार सुरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे.