बेगूसरायः जिले में लॉक डाउन के दौरान भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला शहर के नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड का है. जहां चोरी करते चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
भाग गए 3 चोर
बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात चार चोर कचहरी चौक स्थित पान की दुकान में चोरी कर रहे थे. तभी शौच करने निकले एक व्यक्ति ने उन्हें देख लिया और शोर मचाया. शोर सुनकर स्थानीय लोग जुटने लगे तब तक 3 चोर भाग गए, जबकि एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने चोर को सड़क किनारे पीलर में बांधकर रखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.
पूछताछ कर रही पुलिस
सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया. चोर की पहचान शहर के नबाव चौक मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद शहजाद के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों की तलाश कर रही है.