बेगूसराय: जिले में शनिवार की रात चोरों ने एक कपड़ा दुकान में तकरीबन 8 तालों को काटकर नगद समेत 80 हजार से अधिक के सामानों की चोरी कर ली. घटना बखरी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार की है.
कपड़े की दुकान में चोरी
मिली जानकारी के अनुसार अनुपम वस्त्रालय नमक कपड़े की दुकान में शनिवार की रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सवेरे जब दुकानदार समेत अन्य लोग मुख्य बाजार पहुंचे, तो दुकान के ताले को टूटा हुआ देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस से सुरक्षा की मांग
स्थानीय लोगों का आरोप है कि तकरीबन 4 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची है. जिसके बाद दुकानदारों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से इस तरह के मामलों का उद्भेदन करने और सुरक्षा की मांग की है.