बेगूसराय: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र का है. जहां से चोरों ने एक एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (SBI Grahak Seva kendra) का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोर वहां से करीब 50 हजार रुपये, लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय: दिनदहाड़े महिला को घर में बंधक बनाकर हथियार के बल पर लूट
जानकारी के मुताबिक सिंघौली सहायक थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी चौक के समीप एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र है. जिसका संचालन राजापुर उलाव निवासी रामबली यादव करते हैं. रविवार की सुबह एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र के पास रहने वाले पड़ोसियों ने चोरी होने की सूचना संचालक को दी. संचालक का कहना है कि वे भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से लिंक अप ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. वह रोज की तरह बीती रात दुकान बंद करके घर गए थे. ऐसे में चोरी की घटना रात में हुई है.
पुलिस के अनुसार एसबीआई सेवा केन्द्र में ताला काटकर चोरी होने की शिकायत मिली है. इस घटना में 40 से 50 हजार रुपया नकद, एक लैपटॉप, एक स्कैनर और जरूरी कागजात की चोरी होने की बात समाने आई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद चोरों की पहचान हो जाएगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: पटना में चोरों का आतंक, सरकारी स्कूल के लैब में किया हाथ साफ
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP