बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में किशोर की मौत हो (Teenager died in Begusarai) गई. वह अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार की सुबह बढ़ी गंडक नदी में नहाने गया था. लेकिन नहाने के क्रम में किशोर नदी में डूब गया. घटना नावकोठी थाना (Naokothi police station) क्षेत्र के पहसारा शिव मंदिर घाट की है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. हादसे के बाद आसपास के इलाकों में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में गंडक नदी में डूबने से दो युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
किशोर का शव अब तक नहीं मिला: किशोर का शव अब तक नहीं मिला है. ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी में खोजा रहा है. मृतक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव निवासी पशु चिकित्सक विपिन सिंह के पुत्र आयुष कुमार (14) के रूप में हुई है. वह नावकोठी के बीपीएस पब्लिक स्कूल का छात्र था. वह अपने पांच दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. अचानक गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गया और उसकी मौत हो गई.
पुलिस को किया गया सूचित: किशोर के डूबने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम की मदद से शव को खोजने के प्रयास में जुट गई. स्थानीय शिव राकेश सिंह यादव ने बताया कि मृतक किशोर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वे प्रशासन से शव खोजने की मांग कर रहे है.
यह भी पढ़ें: लूटपाट के दौरान चाकूबाजी में घायल व्यवसाई की मौत, आक्रोशितों ने शव के साथ किया सड़क जाम
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP