बेगूसराय: चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान एक 15 साल के किशोर की डूबने से मौत हो गई. उसके शव की तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में स्नान करने के दौरान डूबने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत
मृतक किशोर की पहचान श्रीपुर गांव के वार्ड नंबर-3 निवासी मो. आजाद हुसैन के बेटे मो. सद्दाम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के लिए गया था. लेकिन नदी की गहराई का उसे पता नहीं चला और वह गहरे पानी में चला गया. इससे उसकी डूबने से मौत हो गई.
![Teenager died due to drowing in old Gandak river in Begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/drowingdeath_13042021192214_1304f_1618321934_829.jpg)
सीओ ने झाड़ा पल्ला
इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने चेरिया बरियारपुर के अंचलाधिकारी राजीव रंजन चक्रवर्ती को दी. लेकिन उन्होंने संसाधन नहीं होने के कारण किशोर की खोजबीन लोकल स्तर पर करवाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. वहीं, चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि बच्चे की तलाश ग्रामीण स्तर पर ही लगातार जारी है.