बेगूसरायः टाटा मोटर्स में काम करना कई युवाओं का सपना होता है. ऐसे युवा जो अपना सपना पूरा करना चाहते हैं तो वे 27 सितंबर को बेगूसराय पहुंचे. बेगूसराय में टाटा मोटर्स जमशेदपुर की ओर से नौकरी दी जाएगी. इसके अलावे कंपनी की ओर से 2 साल का डिप्लोमा कोर्स भी कराया जाएगा. ऐसे युवाओं के लिए सनुहरा अवसर है, जो नौकरी के साथ साथ पढ़ाई करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ेंः BSSC ने 9 साल बाद निकाली इंटर स्तरीय वैकेंसी, 1,1098 सीटों पर 27 सितंबर से भरे जाएंगे आवेदन
नौकरी के साथ साथ पढ़ाई करने का मौकाः इसकी जानकारी बेगूसराय नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने दी. बता दें कि टाटा मेटर्स पहली बार बिहार में ऐसा ऑफर दे रहा है, जिसमें नौकरी के साथ साथ पढ़ाई करने का मौका दे रहा है. इसमें युवाओं को आकर्षक सैलरी के अलावे 2 साल का डिप्लोमा कोर्स कराया जाएगा. इसके बाद सैलरी भी बढ़ाई जाएगी.
जमशेदपुर में काम करने का मौकाः बेगूसराय नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि जिला नियोजन कार्यालय में 27 सितंबर को रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा. कैंप में चयनित युवाओं को जमशेदपुर में काम करने का मौका मिलेगा. जॉब कैंप सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन आईटीआई कैंपस में आयोजित किया जाएगा. इच्छुक युवा कैंप में भाग लेकर नौकरी पा सकते हैं.
150 बेरोजगारों मिलेगी नौकरीः अप टू स्किल टाटा मोटर्स की ओर से जमशेदपुर में 150 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जॉब कैंप लगाया जा रहा है. 18 से 23 वर्ष तक के बेरोजगारों को 10 हजार से लेकर 11000 की सैलरी पर रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही 12th पास को 3 साल की ट्रेनिंग डिप्लोमा और आईटीआई स्टूडेंट को 2 साल का डिप्लोमा कोर्स कराया जाएगा. इसके बाद सैलरी बढ़ा दी जाएगी.
"27 सितंबर को बेगूसराय जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन आईटीआई कैंपस में कैंप लगाया जाएगा. इसमें 150 युवाओं को टाटा मोटर्स की ओर से नौकरी दी जाएगी. नौकरी पाने वाले को सैलरी के साथ साथ ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जिससे उनकी पढ़ाई भी हो जाएगी. यह कैंप सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी के लिए लगाया जाएगा." -राणा अमितेश, जिला नियोजन अधिकारी, बेगूसराय