बेगूसराय: बेगूसराय संसदीय क्षेत्र का मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. एक तरफ जहां भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह और राजद प्रत्याशी तनवीर हसन के बीच सीधी टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा है . ऐसे में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी तनवीर हसन ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि सीपीआई के प्रत्याशी को एक लाख से ज्यादा वोट बेगूसराय में नहीं मिलेगा.
कन्हैया कुमार पर हमला
तनवीर हसन ने कहा कि कन्हैया कुमार यह अफवाह फैला रहे हैं कि तनवीर हसन बैठ गए और वह अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के तालमेल से इस तरह की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में राजद प्रत्याशी को पौने चार लाख वोट मिले थे. इस बार हम, रालोसपा और वीआईपी पार्टी का भी जनाधार जिस प्रत्याशी के साथ हो वो भला क्यों बैठे. तनवीर हसन ने कहा कि मुस्लिम वोटरों को प्रभावित करने के लिए बार-बार तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं.
मोदी को रोकना है
तनवीर ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी को रोकना है तो महागठबंधन का प्रत्याशी जीते यह आपको सुनिश्चित करना होगा, क्योंकि सीपीआई का बेगूसराय में कोई जनाधार नहीं है. ज्यादा से ज्यादा सीपीआई के प्रत्याशी को एक लाख वोट मिल सकते हैं जिसके अनुपात में मेरे पिछले चुनाव में पौने चार लाख वोट की तादाद को आप देख कर समझ सकते हैं कि सीपीआई का प्रत्याशी कहां है.
सोशल मीडिया पर अफवाह
हसन ने कहा कि सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए यह अफवाह बीजेपी के सहयोग से फैलाने की कोशिश हो रही है कि तनवीर हसन बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि इन अफवाहों पर ध्यान ना दें और केंद्र में अगर मोदी सरकार को बदलना है तो सिर्फ राजद को वोट दें.
बेगूसराय का चुनावी समीकरण
गौरतलब है कि एनडीए की परंपरागत सीट होने के कारण राजद के तनवीर हसन और सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को आंकड़ों का गणित पता है, इसलिए ये दोनों प्रत्याशी मुस्लिम वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटे हैं, क्योंकि ये तय माना जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह को हराने के लिए मुस्लिम मतदाता जिस ओर एकतरफा मतदान करेंगे वही गिरिराज सिंह को चुनौती देने की स्थिति में होगा.