बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में महिला की हत्या (Woman murder in begusarai) का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. इस संबंध मे मृतका की मां वीणा देवी ने कहा कि पति और ससुराल वालों पर गले में फंदा डालकर हत्या कर दी. मां ने बताया की घटना के बाद मृतका के पति ने एवं ससुराल वालों ने शव को सदर अस्पताल में छोड़ कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः OMG! पहले हाय हेलो किया, हाथ मिलाकर Happy New Year बोला, फिर युवक के सिर में मारी गोली...
बराबर प्रताड़ित किया करता थाः यह मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र का है. परिजनों के अनुसार मृतिका के पति का किसी महिला से अवैध संबंध था. जिसका पत्नी विरोध किया करती थी. जिस कारण दोनों में विवाद होते रहता था. शिवानी का पति दुर्गा सिंह प्रताड़ित किया करता था. उसके साथ बराबर मारपीट की जाती थी. बताया है कि आरोपी दुर्गा सिंह नशे का आदी था. उपर से किसी महिला के साथ अवैध संबंध था.
मौत से पहले हुआ था विवादः मृतका का मायके मटिहानी थाना क्षेत्र के छतरौर में है. उसके भाई संतोष कुमार ने बताया कि 11 फरवरी 2022 को बहन शिवानी की शादी मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल निवासी दुर्गा सिंह से की थी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही घर वालों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाने लगा. शुक्रवार को भी दुर्गा सिंह एवं पत्नी शिवानी के बीच किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई थी. इसी से नाराज होकर दुर्गा सिंह ने अपनी पत्नी शिबानी की हत्या कर दी.
"एक महिला की मौत का मामला संज्ञान में आया है. सदर डीएसपी को जांच का आदेश दिया गया है. जांच में जो दोषी पाए जाएंगे, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी." -योगेंद्र कुमार, एसपी