बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में जमीन विवाद में हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में परिवार के लोगों ने पुलिस पर और आरोपियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान हीरागंज यादव के रूप में हुई है. मृतक अपराधी किस्म का व्यक्ति था और पिछले 12 साल तक जेल मे बंद था. वह हाल ही में जेल से छूटकर आया था. घटना बखरी थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें- कटिहार के प्राणपुर थाने में युवक की मौत पर बवाल 10 पुलिसकर्मी घायल, SHO की हालत नाजुक
बेगूसराय में पुलिस हिरासत में मौत : जेल से आने के बाद हीरागज यादव गुरुवार को अपनी जमीन बताकर जमीन को जोतने गया था. जिसके बाद बवाल होने पर कुछ लोगों ने उसके ऊपर हमला कर दिया था. घटना के मद्देनजर पुलिस ने हीरागज यादव को हिरासत मे लिया था. जहां उसकी रात में मौत मे हो गयी. घटना के बाद परिजन ने पुलिस और आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद सदर अस्पताल में गहमा गहमी बनी रही. वहीं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप: मृतक चर्चित अपराधी की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के घागरा पंचायत के बदिया गांव के रहने वाले हीरागज यादव के रूप में की गई है. बताते चलें कि कभी बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा पंचायत के बदिया गांव निवासी हीरागज यादव इलाके का बड़ा अपराधी हुआ करता था. जिसकी बृहस्पतिवार को पुलिस हिरासत में संदेहास्पद मौत हो गई है. आनन-फानन में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया. पत्नी कला देवी ने आरोप लगाया है की उसकी मौत करीब साढ़े नौ बजे बखरी थाना परिसर में हुई है.
जमीन विवाद में पूछताछ के थाना लेकर आयी थी पुलिस: मिली जानकारी के मुताबिर गांव में ही जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई थी. इसी सिलसिले में बखरी थाना पुलिस ने मामले की सत्यापन के लिए हीरागज यादव को बखरी थाना लाया था. परिजनों ने बताया कि 11 बजे दिन से ही पुलिस अपने हिरासत में रखा था. अचानक पता चला कि उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोपी और पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. एसपी ने बताया कि हीरागज यादव की बखरी थाना परिसर में बैठे हुए अवस्था में तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए बखरी पीएससी ले जाया गया. जहां उसकी मृत्यु हो गई.
''कल एक सूचना प्राप्त हुई थी कि हीरागज यादव के द्वारा एक घर में आग लगा दी गई थी. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने लाई थी. उसी बीच यह घटना हुई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.'' - योगेंद्र कुमार, एसपी