ETV Bharat / state

बेगूसराय में छात्रा की संदिग्ध मौतः ग्रामीणों ने नौ घंटे तक शिक्षक-शिक्षिकाओं को बनाए रखा बंधक - ईटीवी भारत न्यूज

बेगूसराय में एक स्कूल में छात्रा की लाश मिलने के बाद भारी हंगाम मचा रहा. तकरीबन 9 घंटे तक स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को बंधक बनाकर रखा गया. स्कूल प्रशासन के 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 11:13 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक स्कूल के क्लास रूम में छात्रा का शव मिला. छात्रा का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका हुआ था. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को जमकर बवाल काटा. इस दौरान तकरीबन नौ घंटे तक शिक्षक और शिक्षिकाओं को लोगों बंधक बनाकर रखा. वहीं भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए. काफी मशक्कत से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ये भी पढ़ेंः बिहार में छात्रा की संदिग्ध मौत: स्कूल के बंद कमरे में मिली लाश, ग्रामीणों ने शिक्षक को बनाया बंधक

दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपः इस मामले में मृतक छात्रा की मां ने दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है. इस मामले में छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया गया है. चले की उच्च माध्यमिक विद्यालय मलहडीह में एक स्कूली छात्रा का स्कूल के कमरे में शव बरामद होने के मामले में घटनास्थल पर जांच करने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम और एफएसएल की टीम पहुंची. इस मामले में आज सवेरे जब स्कूल का कमरा खोला गया. उसी दौरान एक बच्ची का शव पंखे से लटका हुआ बरामद हुआ. बच्ची आठवीं की छात्रा थी.

नौ घंटे तक शिक्षकों को बनाया बंधकः घटना के सामने आने के बाद लोगों का भारी आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं स्कूल के गार्ड और शिक्षक-शिक्षिकाओं को तकरीबन नौ घंटे तक बंधक बनाकर रखा. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत तो हुए लेकिन रह रह कर लोग आक्रोशित हो जा रहे थे. इससे पूरे दिन तनाव बरकरार रहा. वहीं मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम तकरीबन एक घंटे तक जांच पड़ताल करती रही.

डॉग स्क्वायड की टीम ने की जांचः मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने भी मामले की जांच की.इस दौरान सुबह से लेकर देर शाम तक हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जो रह रह कर हो हंगामा करते रहे. बताते चलें कि सोमवार को छात्रा स्कूल पढ़ने के लिए आई थी जिसके बाद वो लापता हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी छाता का कोई अता पता नहीं चल पाया. इसके बाद मंगलवार को स्कूल परिसर के फर्स्ट फ्लोर स्थित एक कमरे में छात्रा का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया.

भीड़ को मशक्कत से शांत करायाः सदर डीएसपी अमित कुमार एवं हेड क्वार्टर निशीत प्रिया के द्वारा समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा. इस दौरान सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि आठवीं क्लास की छात्रा की शव क्लास रूम में ही फंदे से लटका मिला. पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच किया गया है. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि छात्रा के साथ क्या हुआ और उसकी कैसे मौत हुई है.

फारेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मामले का पता चल पाएगाः डीएसपी अमित कुमार नेबताया कि गार्ड सहित कई टीचर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 24 घंटे बाद फॉरेंसिक की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. वहीं इस मामले में लड़की की मां और रिश्ते में लगने वाले चाचा ने सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या हुई है. लड़की की मां ने गार्ड पर हत्या का आरोप लगाया है. बताते चलें कि स्कूल के क्लास रूम स्थित ब्लैक बोर्ड पर आईएम सॉरी मुझे माफ करना और भगवान मुझे रक्षा करो. मैंने ओढ़नी अपने बहन से लिया है आदि लिखा हुआ पाया गया है. इस घटना से लोग आहत हैं और यह सवाल पूछ रहे है की आखिर किस परिस्थिति में यह घटना हुई?


"आठवीं क्लास की छात्रा की शव क्लास रूम में ही फंदे से लटका मिला. पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच किया गया है. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि छात्रा के साथ क्या हुआ और उसकी कैसे मौत हुई है"- अमित कुमार डीएसपी सदर

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक स्कूल के क्लास रूम में छात्रा का शव मिला. छात्रा का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका हुआ था. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को जमकर बवाल काटा. इस दौरान तकरीबन नौ घंटे तक शिक्षक और शिक्षिकाओं को लोगों बंधक बनाकर रखा. वहीं भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए. काफी मशक्कत से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ये भी पढ़ेंः बिहार में छात्रा की संदिग्ध मौत: स्कूल के बंद कमरे में मिली लाश, ग्रामीणों ने शिक्षक को बनाया बंधक

दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपः इस मामले में मृतक छात्रा की मां ने दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है. इस मामले में छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया गया है. चले की उच्च माध्यमिक विद्यालय मलहडीह में एक स्कूली छात्रा का स्कूल के कमरे में शव बरामद होने के मामले में घटनास्थल पर जांच करने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम और एफएसएल की टीम पहुंची. इस मामले में आज सवेरे जब स्कूल का कमरा खोला गया. उसी दौरान एक बच्ची का शव पंखे से लटका हुआ बरामद हुआ. बच्ची आठवीं की छात्रा थी.

नौ घंटे तक शिक्षकों को बनाया बंधकः घटना के सामने आने के बाद लोगों का भारी आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं स्कूल के गार्ड और शिक्षक-शिक्षिकाओं को तकरीबन नौ घंटे तक बंधक बनाकर रखा. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत तो हुए लेकिन रह रह कर लोग आक्रोशित हो जा रहे थे. इससे पूरे दिन तनाव बरकरार रहा. वहीं मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम तकरीबन एक घंटे तक जांच पड़ताल करती रही.

डॉग स्क्वायड की टीम ने की जांचः मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने भी मामले की जांच की.इस दौरान सुबह से लेकर देर शाम तक हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जो रह रह कर हो हंगामा करते रहे. बताते चलें कि सोमवार को छात्रा स्कूल पढ़ने के लिए आई थी जिसके बाद वो लापता हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी छाता का कोई अता पता नहीं चल पाया. इसके बाद मंगलवार को स्कूल परिसर के फर्स्ट फ्लोर स्थित एक कमरे में छात्रा का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया.

भीड़ को मशक्कत से शांत करायाः सदर डीएसपी अमित कुमार एवं हेड क्वार्टर निशीत प्रिया के द्वारा समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा. इस दौरान सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि आठवीं क्लास की छात्रा की शव क्लास रूम में ही फंदे से लटका मिला. पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच किया गया है. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि छात्रा के साथ क्या हुआ और उसकी कैसे मौत हुई है.

फारेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मामले का पता चल पाएगाः डीएसपी अमित कुमार नेबताया कि गार्ड सहित कई टीचर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 24 घंटे बाद फॉरेंसिक की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. वहीं इस मामले में लड़की की मां और रिश्ते में लगने वाले चाचा ने सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या हुई है. लड़की की मां ने गार्ड पर हत्या का आरोप लगाया है. बताते चलें कि स्कूल के क्लास रूम स्थित ब्लैक बोर्ड पर आईएम सॉरी मुझे माफ करना और भगवान मुझे रक्षा करो. मैंने ओढ़नी अपने बहन से लिया है आदि लिखा हुआ पाया गया है. इस घटना से लोग आहत हैं और यह सवाल पूछ रहे है की आखिर किस परिस्थिति में यह घटना हुई?


"आठवीं क्लास की छात्रा की शव क्लास रूम में ही फंदे से लटका मिला. पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच किया गया है. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि छात्रा के साथ क्या हुआ और उसकी कैसे मौत हुई है"- अमित कुमार डीएसपी सदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.