बेगूसराय: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय टीम ने मंगलवार को सुरेंद्र प्रसाद अमीन को बरौनी अंचल बेगूसराय से 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उन पर निगरानी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्त को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय निगरानी भागलपुर में उपस्थित किया जाएगा.
10 हजार रिश्वत की मांग
बता दें अभिनंदन कुमार पिता बालकृष्ण महतो बेगूसराय के रहने वाले हैं. उन्होंने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाया था. अभिनंदन कुमार से सुरेंद्र प्रसाद अमीन ने बरौनी अंचल की ओर से जमीन की मापी रिपोर्ट देने के लिए 10 हजार रिश्वत की मांग की थी.
रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने इस मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन के क्रम में रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. उसी आधार पर आरोप सही पाए जाने के बाद कांड अंकित कर कार्रवाई के लिए अनुसंधानकर्ता सुरेंद्र कुमार और पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया. जिसके बाद सुरेंद्र प्रसाद को रंगे हाथ 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.