बेगूसराय: जिले के बखरी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक व्यक्ति ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई.
पंखे से लटककर दी जान
सिबरी गांव के रहने वाले श्याम सदा के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत सदा का पत्नी से विवाद की वजह से गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लेने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि युवक रोज शराब पिकर घर आता था. जिसके बाद उसकी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करता था. इसी सिलसिले एक बार फिर से रंजीत का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. जिसके बाद रंजीत सदा ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी.
बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज
वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में पुलिस ने पत्नी राह कुमारी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि आत्महत्या का कारण पत्नी के साथ आपसी विवाद ही है.