ETV Bharat / state

बेगूसराय: विद्यालय स्थानांतरण के विरोध में छात्रों ने किया सड़क जाम, घंटों ठप रहा यातायात

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 11:26 PM IST

स्थानीय जिला परिषद सदस्य बताते हैं कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरों का स्थानांतरण कर कहीं अन्य समागम करने की बात की जा रही है. जिसके बाद छात्र और स्थानीय लोग विरोध-प्रदर्शन करने लगे.

विद्यालय स्थानांतरण के विरोध में छात्रों ने किया सड़क जाम
विद्यालय स्थानांतरण के विरोध में छात्रों ने किया सड़क जाम

बेगूसराय: प्रदेश की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में समुचित व्यवस्था का दावा करती है. लेकिन अपनी मांगों को लेकर जब छात्रों को सड़कों पर उतरना पड़े तो ऐसे दावों पर यकीन करना मुश्किल होता है. दरअसल, मामला जिले के बछवारा प्रखंड अंतर्गत सुरों मध्य विद्यालय का है. जहां स्कूल स्थानांतरण की बात जानने पर सैकड़ों छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात घंटों ठप रहा.

विद्यालय स्थानांतरण के विरोध में किया प्रदर्शन
इस बाबत स्थानीय जिला परिषद सदस्य दुलार चंद्र सहनी बताते हैं कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरों का स्थानांतरण कर कहीं अन्य समागम करने की बात की जा रही थी. जिसके बाद छात्र और स्थानीय लोग विरोध-प्रदर्शन करने लगे. जनप्रतिनिधियों की माने तो विद्यालय में 13 कमरे हैं और काफी संख्या में छात्र भी यहां नियमित पढ़ाई के लिए आते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन का ये रवैया समझ से परे है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जल्द किया जाएगा मामले का निराकरण- बीडीओ
इस मामले पर स्थानीय बीडीओ डॉ. विमल का कहना है कि स्कूल स्थानांतरण की खबर जानने के बाद छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया था. छात्रों और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवा दिया गया है. इस मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दिया गया है, जल्द ही इसका निराकरण कर लिया जाएगा.

बेगूसराय: प्रदेश की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में समुचित व्यवस्था का दावा करती है. लेकिन अपनी मांगों को लेकर जब छात्रों को सड़कों पर उतरना पड़े तो ऐसे दावों पर यकीन करना मुश्किल होता है. दरअसल, मामला जिले के बछवारा प्रखंड अंतर्गत सुरों मध्य विद्यालय का है. जहां स्कूल स्थानांतरण की बात जानने पर सैकड़ों छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात घंटों ठप रहा.

विद्यालय स्थानांतरण के विरोध में किया प्रदर्शन
इस बाबत स्थानीय जिला परिषद सदस्य दुलार चंद्र सहनी बताते हैं कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरों का स्थानांतरण कर कहीं अन्य समागम करने की बात की जा रही थी. जिसके बाद छात्र और स्थानीय लोग विरोध-प्रदर्शन करने लगे. जनप्रतिनिधियों की माने तो विद्यालय में 13 कमरे हैं और काफी संख्या में छात्र भी यहां नियमित पढ़ाई के लिए आते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन का ये रवैया समझ से परे है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जल्द किया जाएगा मामले का निराकरण- बीडीओ
इस मामले पर स्थानीय बीडीओ डॉ. विमल का कहना है कि स्कूल स्थानांतरण की खबर जानने के बाद छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया था. छात्रों और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवा दिया गया है. इस मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दिया गया है, जल्द ही इसका निराकरण कर लिया जाएगा.

Intro:बिहार सरकार शिक्षा के क्षेत्र में समुचित व्यवस्थाओं के लाख दावे कर ले लेकिन जब छात्रों को अपनी मांगों को लेकर सड़क पर आना पड़े तो बिहार सरकार का यह दावा कहीं न कहीं बेमानी साबित होता है। Body:यही बात देखने को मिल रही है आज जिले के बछवारा प्रखंड अंतर्गत सुरों मध्य विद्यालय में जहां छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर एनएच 28 को जाम कर दिया है तथा जिला प्रशासन तथा सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं । दरअसल उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरों को वर्तमान जगह से स्थानांतरित कर अन्यत्र समागम करने की बात की जा रही है। इस बात का विरोध विद्यालय के छात्र एवं स्थानीय अभिभावक भी करते हैं । जनप्रतिनिधियों के की माने तो विद्यालय में 13 कमरे हैं और काफी संख्या में छात्र भी यहां नियमित पढ़ाई के लिए आते हैं । तो भी जिला प्रशासन की लापरवाही से उक्त विद्यालय को दूसरे जगह स्थानांतरित किया जा रहा है जबकि लोगों की मांग थी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरो को उच्च विद्यालय का दर्जा दिया जाए जिससे कि छात्रों को पढ़ाई के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े । इस संबंध में छात्रों ने भी बताया कि अगर विद्यालय को स्थानांतरित किया गया तो छात्रों को पढ़ाई लिखाई में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि छात्रों एवं अभिभावकों के आक्रोश को देख कर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विमल मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विमल ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया गया है और जल्द ही इसका निराकरण कर लिया जाएगा ।
बाइट- दुलार चंद्र सहनी- जिला परिषद सदस्य
बाइट- आलोक कुमार- छात्र
बाइट - डॉ विमल - प्रखंड विकास पदाधिकारी- बछवाराConclusion:कुल मिलाकर कहें तो इस मामले में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही ही मानी जायेगी, क्योंकि जिन बच्चों को स्कूल में शिक्षा ग्रहण करना चाहिए वो Nh पर उतरकर हंगामा मचा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.