बेगूसराय: जिले के गढ़पुरा थाना इलाके के मध्य विद्यालय रजौर कैंपस के बाहर सड़क दुर्घटना में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने बच्चे की मौत के लिए स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार बताया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
'स्कूल प्रशासन पर लगाया आरोप'
रजौर मध्य विद्यालय में शुक्रवार की दोपहर पानी पीने के लिए स्कूल कैंपस से बाहर निकले पांचवी कक्षा के छात्र मोहम्मद मन्ना की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि स्कूल के शिक्षक बच्चों को स्कूल के चापाकल से पानी लेने नहीं देते थे. जिस वजह से बच्चे स्कूल के बाहर सड़क पार कर चापाकल से पानी पीने जाते थे. इसी क्रम में मोहम्मद मन्ना की सड़क हादसे में मौत हो गई.
'आरोपी के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई'
डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. लेकिन पुलिस के संज्ञान में यह बात आई है कि शिक्षक की ओर से छात्रों को पानी पीने से रोका जाता था. उन्होंने बताया कि अगर जांच में ऐसा मामला सामने आया, तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.