बेगूसराय: जिले के खोदावंदपुर में अंचलाधिकारी ने मास्क जांच अभियान चलाया. इस दौरान दुकानदारों को मास्क नहीं तो सामान नहीं देने का आदेश दिया गया. जिले में प्रशासन मास्क को लेकर प्रशासन सख्त दिख रहा है.
बेगूसराय जिले में मास्क को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अंचलाधिकारी सुबोध कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर जागरुकता अभियान चलाया. प्रखंड क्षेत्र में दुकानदारों को भी मास्क पहनकर दुकान खोलने की हिदायत दी गई. अंचलाधिकारी ने दुकानदारों से कहा कि बगैर मास्क पहने वाले ग्राहकों को सामान देने पर दुकान को बंद कराकर दी जायेगी. संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मास्क को लेकर जागरूकता अभियान
वहीं, अंचलाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के मेघौल हाई स्कूल चौक, प्रखंड मुख्यालय चौक, तारा चौक, मिर्जापुर चौक, बाड़ा व्यापार मंडल चौक, चलकी चौक सहित कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया. सभी जगहों पर भी मास्क को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकानदारों के साथ-साथ लोगों को भी मास्क लगाने की अपील की गई.