ETV Bharat / state

'बिजली के क्षेत्र में हुए हैं कई काम, सिर्फ इसके दम पर चुनाव जीत सकती है सरकार'- सुमो - power plant

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बेगूसराय में एक कोल्ड स्टोरेज में सोलर पैनल के उद्घाटन के दौरान एक चुनाव में सिर्फ बिजली के नाम पर जीत हासिल करने का दावा किया. उपमुख्यमंत्री ने बिजली के क्षेत्र में बिहार सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ बिजली विभाग में चल रहे अन्य कार्यों की भी घोषणा की.

सुशील कुमार मोदी
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 10:17 PM IST

बेगूसराय: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका दावा है कि बिहार सरकार ने बिजली के क्षेत्र में इतना काम किया है कि एक चुनाव सिर्फ बिजली के नाम पर जीत सकती है. उन्होंने यह दावा बेगूसराय में एक कोल्ड स्टोरेज में सोलर पैनल के उद्घाटन के दौरान किया.

पावर प्लांट की जगह सोलर प्लांट लगाने की घोषणा
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा करते हुए बताया कि लखीसराय के कजरा और भागलपुर के पीरपैंती में पावर प्लांट की जगह सोलर प्लांट लगाए जाएंगे. इन दोनों ही जगहों पर 300-300 मेगा पावर के प्लांट लगाए जाएंगे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बिहार केसरी श्री कृष्णा सिंह को याद किया. उन्होंने बरौनी फर्टिलाइजर का भी निरीक्षण किया. कार्यक्रम में बिजली के क्षेत्र में बिहार सरकार की कई उपलब्धियां भी बताई.

begusarai
सुशील कुमार मोदी, उपमुख्यमंत्री

बिहार सरकार की उपलब्धियां-
इस कार्यक्रम के दौरान सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार की बिजली के क्षेत्र में उपलब्धियां गिनाते हुए एक चुनाव में सिर्फ बिजली के नाम पर जीत हासिल करने का दावा किया. उपमुख्यमंत्री ने इन उपलब्धियों के बारे में बताया-

  • बरौनी, कांटी और नवीनगर संयंत्र को एनटीपीसी को देकर बिहार सरकार ने 875 करोड़ की बचत की है.
  • बिहार के कुल 39,073 गांव में बिहार सरकार ने बिजली पहुंचाने का काम किया है. इसके अलावा 106,000 टोले में भी बिजली पहुंचाई गई है.
  • बिहार में 2005 में 24 लाख उपभोक्ता थे, जबकि 2019 में उपभोक्ताओं की संख्या 1 करोड़ 48 हजार पहुंच गई है.
    उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया दावा

आने वाले समय के कार्यों की घोषणाएं-
बिजली विभाग में बिहार सरकार की उपलब्धियों के अलावा उपमुख्यमंत्री ने विभाग में चल रहे अन्य कार्यां की भी घोषणा की-

  • 2019 में बिजली बिल के रूप में 8 हजार करोड़ रुपए का संग्रह किया गया है. एक लाख किसानों को बिजली का कनेक्शन दिया गया है. जबकि 3 लाख अन्य लोगों ने आवेदन दिया है.
  • शहर के उपभोक्ताओं को बिहार सरकार बिजली बिल में 1.83 रुपये सब्सिडी के रूप में दे रही है.
  • जल्द ही बिजली चोरी की घटना पर विराम लग जाएगा. लोगों के घरों में प्रीपेड मीटर लगाने का काम किया जाएगा, जिसकी शुरुआत पटना से होगी.
  • केंद्र सरकार ने प्रत्येक राज्य को बिजली खपत की 25% वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में पैदा करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर पेनाल्टी भरना होगा.
  • बिजली के क्षेत्र में 71672 किमी तार बदलने का काम किया जाएगा. इसपर 2827 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
  • दिसंबर 2019 तक बिहार के सभी जिलों में जर्जर तार बदलने का काम पूरा कर लिया जाएगा. बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार आदि जिलों में तार बदलने का काम पूरा कर लिया गया है.

बेगूसराय: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका दावा है कि बिहार सरकार ने बिजली के क्षेत्र में इतना काम किया है कि एक चुनाव सिर्फ बिजली के नाम पर जीत सकती है. उन्होंने यह दावा बेगूसराय में एक कोल्ड स्टोरेज में सोलर पैनल के उद्घाटन के दौरान किया.

पावर प्लांट की जगह सोलर प्लांट लगाने की घोषणा
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा करते हुए बताया कि लखीसराय के कजरा और भागलपुर के पीरपैंती में पावर प्लांट की जगह सोलर प्लांट लगाए जाएंगे. इन दोनों ही जगहों पर 300-300 मेगा पावर के प्लांट लगाए जाएंगे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बिहार केसरी श्री कृष्णा सिंह को याद किया. उन्होंने बरौनी फर्टिलाइजर का भी निरीक्षण किया. कार्यक्रम में बिजली के क्षेत्र में बिहार सरकार की कई उपलब्धियां भी बताई.

begusarai
सुशील कुमार मोदी, उपमुख्यमंत्री

बिहार सरकार की उपलब्धियां-
इस कार्यक्रम के दौरान सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार की बिजली के क्षेत्र में उपलब्धियां गिनाते हुए एक चुनाव में सिर्फ बिजली के नाम पर जीत हासिल करने का दावा किया. उपमुख्यमंत्री ने इन उपलब्धियों के बारे में बताया-

  • बरौनी, कांटी और नवीनगर संयंत्र को एनटीपीसी को देकर बिहार सरकार ने 875 करोड़ की बचत की है.
  • बिहार के कुल 39,073 गांव में बिहार सरकार ने बिजली पहुंचाने का काम किया है. इसके अलावा 106,000 टोले में भी बिजली पहुंचाई गई है.
  • बिहार में 2005 में 24 लाख उपभोक्ता थे, जबकि 2019 में उपभोक्ताओं की संख्या 1 करोड़ 48 हजार पहुंच गई है.
    उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया दावा

आने वाले समय के कार्यों की घोषणाएं-
बिजली विभाग में बिहार सरकार की उपलब्धियों के अलावा उपमुख्यमंत्री ने विभाग में चल रहे अन्य कार्यां की भी घोषणा की-

  • 2019 में बिजली बिल के रूप में 8 हजार करोड़ रुपए का संग्रह किया गया है. एक लाख किसानों को बिजली का कनेक्शन दिया गया है. जबकि 3 लाख अन्य लोगों ने आवेदन दिया है.
  • शहर के उपभोक्ताओं को बिहार सरकार बिजली बिल में 1.83 रुपये सब्सिडी के रूप में दे रही है.
  • जल्द ही बिजली चोरी की घटना पर विराम लग जाएगा. लोगों के घरों में प्रीपेड मीटर लगाने का काम किया जाएगा, जिसकी शुरुआत पटना से होगी.
  • केंद्र सरकार ने प्रत्येक राज्य को बिजली खपत की 25% वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में पैदा करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर पेनाल्टी भरना होगा.
  • बिजली के क्षेत्र में 71672 किमी तार बदलने का काम किया जाएगा. इसपर 2827 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
  • दिसंबर 2019 तक बिहार के सभी जिलों में जर्जर तार बदलने का काम पूरा कर लिया जाएगा. बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार आदि जिलों में तार बदलने का काम पूरा कर लिया गया है.
Intro:बिहार सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में काफी काम किया है । सरकार ने इस क्षेत्र मे इतना काम किय्या है कि एक चुनाव वो बिजली के नाम पर जीत सकती है । उक्त बातें रविवार को बेगूसराय में उप मंत्री सुशील मोदी ने कही । एक कोल्ड स्टोरेज में सोलर पैनल के उद्घाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री ने घोषणा कि कजरा और पीरपैंती में लगने वाले थर्मल प्लांट की जगह सोलर पर आधारित प्लांट लगाए जाएंगे। आज अपने दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री बरौनी फर्टिलाइजर का भी निरीक्षण किया।इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बिहार केसरी श्री कृष्णा सिंह को याद करते हुए कहा कि बिहार के विकास में श्री कृष्ण सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई
Body: बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बेगूसराय में यह घोषणा की कि लखीसराय के कजरा और भागलपुर के पीरपैंती में पावर प्लांट की जगह अब सोलर प्लांट लगाए जाएंगे । उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इन दोनों ही प्लांटों में 300 - 300 मेगा पावर का प्लांट लगाया जाएगा। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने बताया कि बरौनी , कांटी और नवीनगर संयंत्र को एनटीपीसी को देकर बिहार सरकार ने 875 करोड़ की बचत की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार के कुल 39073 गांव में बिहार सरकार ने बिजली पहुंचाने का काम किया है। इसके अलावा 106000 टोला में भी बिजली पहुँचाई गई है । उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में 2005 में 24 लाख उपभोक्ता थे जबकि 2019 में उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ 48 हज़ार पहुंच गई है । बिजली के क्षेत्र में 71672 किलोमीटर तार बदलने का काम किया जाएगा जिस पर 2827 करो रुपए खर्च किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि इन दिसंबर 2019 तक बिहार के सभी जिला के जर्जर तार बदलने का काम पूरा कर लिया जाएगा । सुशील मोदी ने बताया कि 2019 में बिजली बिल के रूप में आठ हजार करोड़ रुपए का संग्रह किया गया है । वहीं एक लाख किसानों को बिजली का कनेक्शन दिया गया है जबकि 3 लाख लोगों ने और आवेदन दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शहर के उपभोक्ताओं को लगने वाले बिजली बिल में एक रुपया 83 पैसा सब्सिडी के रूप में बिहार सरकार दे रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बिजली चोरी की घटना पर विराम लग जाएगा और लोगों के घरों में प्रीपेड मीटर लगाने का काम किया जाएगा । जिसकी शुरुआत पटना से होग़ी। मुख्यमंत्री ने बताया कि बेगूसराय खगरिया कटिहार जैसे कुछ जिलों में बिजली के जर्जर तार बदलने का काम पूरा कर लिया गया है । उद्घाटन के मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक राज्यों को बिजली खपत की 25% वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में पैदा करने को कहा है ऐसा नहीं करने पर उन्हें पेनाल्टी लगेगा । इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने सौर ऊर्जा के फायदे और उसकी उपलब्धियों पर जमकर चर्चा की और कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी देने का काम किया जा रहा है ।
बाइट - सुशील कुमार मोदी - उप मुख्यमंत्री बिहारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.