बेगूसराय: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका दावा है कि बिहार सरकार ने बिजली के क्षेत्र में इतना काम किया है कि एक चुनाव सिर्फ बिजली के नाम पर जीत सकती है. उन्होंने यह दावा बेगूसराय में एक कोल्ड स्टोरेज में सोलर पैनल के उद्घाटन के दौरान किया.
पावर प्लांट की जगह सोलर प्लांट लगाने की घोषणा
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा करते हुए बताया कि लखीसराय के कजरा और भागलपुर के पीरपैंती में पावर प्लांट की जगह सोलर प्लांट लगाए जाएंगे. इन दोनों ही जगहों पर 300-300 मेगा पावर के प्लांट लगाए जाएंगे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बिहार केसरी श्री कृष्णा सिंह को याद किया. उन्होंने बरौनी फर्टिलाइजर का भी निरीक्षण किया. कार्यक्रम में बिजली के क्षेत्र में बिहार सरकार की कई उपलब्धियां भी बताई.
बिहार सरकार की उपलब्धियां-
इस कार्यक्रम के दौरान सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार की बिजली के क्षेत्र में उपलब्धियां गिनाते हुए एक चुनाव में सिर्फ बिजली के नाम पर जीत हासिल करने का दावा किया. उपमुख्यमंत्री ने इन उपलब्धियों के बारे में बताया-
- बरौनी, कांटी और नवीनगर संयंत्र को एनटीपीसी को देकर बिहार सरकार ने 875 करोड़ की बचत की है.
- बिहार के कुल 39,073 गांव में बिहार सरकार ने बिजली पहुंचाने का काम किया है. इसके अलावा 106,000 टोले में भी बिजली पहुंचाई गई है.
- बिहार में 2005 में 24 लाख उपभोक्ता थे, जबकि 2019 में उपभोक्ताओं की संख्या 1 करोड़ 48 हजार पहुंच गई है.
आने वाले समय के कार्यों की घोषणाएं-
बिजली विभाग में बिहार सरकार की उपलब्धियों के अलावा उपमुख्यमंत्री ने विभाग में चल रहे अन्य कार्यां की भी घोषणा की-
- 2019 में बिजली बिल के रूप में 8 हजार करोड़ रुपए का संग्रह किया गया है. एक लाख किसानों को बिजली का कनेक्शन दिया गया है. जबकि 3 लाख अन्य लोगों ने आवेदन दिया है.
- शहर के उपभोक्ताओं को बिहार सरकार बिजली बिल में 1.83 रुपये सब्सिडी के रूप में दे रही है.
- जल्द ही बिजली चोरी की घटना पर विराम लग जाएगा. लोगों के घरों में प्रीपेड मीटर लगाने का काम किया जाएगा, जिसकी शुरुआत पटना से होगी.
- केंद्र सरकार ने प्रत्येक राज्य को बिजली खपत की 25% वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में पैदा करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर पेनाल्टी भरना होगा.
- बिजली के क्षेत्र में 71672 किमी तार बदलने का काम किया जाएगा. इसपर 2827 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
- दिसंबर 2019 तक बिहार के सभी जिलों में जर्जर तार बदलने का काम पूरा कर लिया जाएगा. बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार आदि जिलों में तार बदलने का काम पूरा कर लिया गया है.