ETV Bharat / state

मान गए राम लखन सिंह, कहा- 2 लाख से ज्यादा मतों से विजयी होंगे गिरिराज - जेदयू

बीजेपी के पुराने और कद्दावर नेता राम लखन सिंह मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने गिरिराज सिंह के जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि मजबूरी हो या खुशी, भूमिहार मतदाता भाजपा के साथ बंधे हुए हैं.

राम लखन सिंह
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 3:43 PM IST

बेगूसराय : आखिरकार भीतरघात की तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए बीजेपी के पुराने और कद्दावर नेता राम लखन सिंह मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने गिरिराज सिंह के जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि मजबूरी हो या खुशी, भूमिहार मतदाता भाजपा के साथ बंधे हुए हैं. इसलिए हर हाल में गिरिराज सिंह दो लाख से ज्यादा मतों से विजयी होंगे.

गौरतलब हो कि भोला बाबू की मौत के बाद से गिरिराज सिंह को टिकट मिलने तक बेगूसराय बीजेपी के कई चेहरे अपने आप को लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कवायद में जुटे थे. इस अंतर्विरोध को खत्म करने और मजबूत परिणाम देने के उद्देश्य ही शायद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को बेगूसराय से टिकट दिया है.

राम लखन सिंह

बेगूसराय से गिरिराज सिंह के उम्मीदवार बनते ही जिले के कई धुरंधर भाजपा नेता भूमिगत हो गए. जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश और देश स्तर तक के नेताओं को यह खबर मिली की पार्टी का अंतर्विरोध चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकता है. जिसके बाद सभी को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास शुरू हुआ. इसके सार्थक परिणाम अब दिखने लगे हैं.

गिरिराज सिंह के बेगूसराय प्रवेश करने के बाद से लेकर अब तक भाजपा के कद्दावर नेता राम लखन सिंह पूरे सीन से बाहर थे. लेकिन अब मीडिया से मुखातिब होने के बाद उन्होंने ना सिर्फ गिरिराज सिंह के जीत का दावा किया, बल्कि खुलकर उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं.

इस दौरान राम लखन सिंह ने भाजपा के दोनों विरोधी प्रत्याशी कन्हैया कुमार और तनवीर हसन पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तनवीर हसन और कन्हैया कुमार आपस में मुस्लिम बोट पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि समीकरण के हिसाब से मुस्लिमों का सारा बोट तनवीर हसन को जाएगा. लेकिन अगर मुस्लिमों को यह लगा कि तनवीर हसन चुनाव हार सकते हैं तो फिर वे कन्हैया को भी सपोर्ट कर सकते हैं.

हालांकि उन्होंने बताया कि दोनों ही स्थितियों में जीत गिरिराज सिंह की ही होगी. वहीं उन्होंने भूमिहार मतों के बिखराव के सवाल पर कहा कि चाहे खुशी से हो या मजबूरी में हो भूमिहार मतदाता बीजेपी से बंधे हुए हैं. वे मजबूरी में भी बीजेपी को ही वोट देंगे. इसलिए कहीं से गिरिराज सिंह के चुनाव परिणाम में कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वह हर हालत में जीतेंगे.

बेगूसराय : आखिरकार भीतरघात की तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए बीजेपी के पुराने और कद्दावर नेता राम लखन सिंह मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने गिरिराज सिंह के जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि मजबूरी हो या खुशी, भूमिहार मतदाता भाजपा के साथ बंधे हुए हैं. इसलिए हर हाल में गिरिराज सिंह दो लाख से ज्यादा मतों से विजयी होंगे.

गौरतलब हो कि भोला बाबू की मौत के बाद से गिरिराज सिंह को टिकट मिलने तक बेगूसराय बीजेपी के कई चेहरे अपने आप को लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कवायद में जुटे थे. इस अंतर्विरोध को खत्म करने और मजबूत परिणाम देने के उद्देश्य ही शायद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को बेगूसराय से टिकट दिया है.

राम लखन सिंह

बेगूसराय से गिरिराज सिंह के उम्मीदवार बनते ही जिले के कई धुरंधर भाजपा नेता भूमिगत हो गए. जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश और देश स्तर तक के नेताओं को यह खबर मिली की पार्टी का अंतर्विरोध चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकता है. जिसके बाद सभी को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास शुरू हुआ. इसके सार्थक परिणाम अब दिखने लगे हैं.

गिरिराज सिंह के बेगूसराय प्रवेश करने के बाद से लेकर अब तक भाजपा के कद्दावर नेता राम लखन सिंह पूरे सीन से बाहर थे. लेकिन अब मीडिया से मुखातिब होने के बाद उन्होंने ना सिर्फ गिरिराज सिंह के जीत का दावा किया, बल्कि खुलकर उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं.

इस दौरान राम लखन सिंह ने भाजपा के दोनों विरोधी प्रत्याशी कन्हैया कुमार और तनवीर हसन पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तनवीर हसन और कन्हैया कुमार आपस में मुस्लिम बोट पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि समीकरण के हिसाब से मुस्लिमों का सारा बोट तनवीर हसन को जाएगा. लेकिन अगर मुस्लिमों को यह लगा कि तनवीर हसन चुनाव हार सकते हैं तो फिर वे कन्हैया को भी सपोर्ट कर सकते हैं.

हालांकि उन्होंने बताया कि दोनों ही स्थितियों में जीत गिरिराज सिंह की ही होगी. वहीं उन्होंने भूमिहार मतों के बिखराव के सवाल पर कहा कि चाहे खुशी से हो या मजबूरी में हो भूमिहार मतदाता बीजेपी से बंधे हुए हैं. वे मजबूरी में भी बीजेपी को ही वोट देंगे. इसलिए कहीं से गिरिराज सिंह के चुनाव परिणाम में कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वह हर हालत में जीतेंगे.

Intro:एंकर- भीतरघात की संभावनाओं को देखते हुए बेगूसराय भाजपा को उस समय राहत मिल गई जब बीजेपी के पुराने और कद्दावर नेता राम लखन सिंह अफवाहों को विराम देते हुए मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने गिरिराज सिंह के जीत का दावा किया ।उन्होंने कहा की मजबूरी हो या खुशी से हो भूमिहार मतदाता भाजपा के साथ बंधे हुए हैं, इसलिए हर हालत में गिरिराज सिंह दो लाख से ज्यादा मतों से विजई होंगे।


Body:vo- बेगूसराय भाजपा में भीतर घात की संभावनाओं पर अब धीरे-धीरे विराम लगना शुरू हो गया है ।गौरतलब हो कि भोला बाबू की मौत से लेकर गिरिराज सिंह के टिकट मिलने तक बेगूसराय बीजेपी के कई चेहरे अपने आप को भाजपा के लिए लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कवायद में जुटे थे जाहिर सी बात है यहां एक अनार सौ बीमार की स्थिति उत्पन्न हो गई। अंतर्विरोध को खत्म करने और मजबूत परिणाम देने के उद्देश्य ही शायद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को बेगूसराय से टिकट दिया था लेकिन इन सब के बावजूद भी बेगूसराय बीजेपी के कई धुरंधर भूमिगत हो गए थे ,जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश और देश स्तर तक के नेताओं को यह खबर मिली की पार्टी का अंतर्विरोध चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकता है ,जिसके बाद सभी को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास शुरू हुआ जिसके सार्थक परिणाम अब दिखने लगे हैं ।
गिरिराज सिंह के बेगूसराय प्रवेश करने के बाद से लेकर अब तक भाजपा के कद्दावर नेता राम लखन सिंह पूरे सीन से बाहर थे लेकिन वे मीडिया से मुखातिब होते हुए ना सिर्फ गिरिराज सिंह के जीत का दावा किया है बल्कि खुलकर उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं ,और उन्होंने दावा किया कि गिरिराज सिंह कम से कम दो लाख से ज्यादा मतों से जीतेंगे।
वहीं उन्होंने भाजपा के दोनों विरोधी प्रत्याशी कन्हैया कुमार और तनवीर हसन पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि तनवीर हसन और कन्हैया कुमार आपस में मुस्लिम बोट को पाने के लिए ,संघर्ष कर रहे हैं वैसे तो मुस्लिमों का समीकरण के हिसाब से सारा बोट तनवीर हसन को जाएगा, लेकिन मुस्लिमों को यह लगा कि तनवीर हसन चुनाव हार सकते हैं तो फिर वह कन्हैया को भी सपोर्ट कर सकते हैं लेकिन दोनों ही स्थितियों में जीत गिरिराज सिंह की तरह है वहीं उन्होंने भूमिहार फोटो के बिखराव के सवाल पर कहा चाहे खुशी से हो या मजबूरी में हो भूमिहार मतदाता बीजेपी से बंधे हुए हैं और मजबूरी में भी बीजेपी को ही वोट देंगे इसलिए कहीं से गिरिराज सिंह के चुनाव परिणाम में कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वह हर हालत में जीतेंगे।
बाइट-रामलखन सिंह,भाजपा नेता


Conclusion:fvo -बहरहाल जो भी हो रामलखन सिंह जैसे नेताओं का खुलकर सामने आना और गिरिराज सिंह के पक्ष में दिया गया बयान ,गिरिराज सिंह के लिए रामवाण का काम करेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.