बेगूसराय : आखिरकार भीतरघात की तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए बीजेपी के पुराने और कद्दावर नेता राम लखन सिंह मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने गिरिराज सिंह के जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि मजबूरी हो या खुशी, भूमिहार मतदाता भाजपा के साथ बंधे हुए हैं. इसलिए हर हाल में गिरिराज सिंह दो लाख से ज्यादा मतों से विजयी होंगे.
गौरतलब हो कि भोला बाबू की मौत के बाद से गिरिराज सिंह को टिकट मिलने तक बेगूसराय बीजेपी के कई चेहरे अपने आप को लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कवायद में जुटे थे. इस अंतर्विरोध को खत्म करने और मजबूत परिणाम देने के उद्देश्य ही शायद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को बेगूसराय से टिकट दिया है.
बेगूसराय से गिरिराज सिंह के उम्मीदवार बनते ही जिले के कई धुरंधर भाजपा नेता भूमिगत हो गए. जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश और देश स्तर तक के नेताओं को यह खबर मिली की पार्टी का अंतर्विरोध चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकता है. जिसके बाद सभी को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास शुरू हुआ. इसके सार्थक परिणाम अब दिखने लगे हैं.
गिरिराज सिंह के बेगूसराय प्रवेश करने के बाद से लेकर अब तक भाजपा के कद्दावर नेता राम लखन सिंह पूरे सीन से बाहर थे. लेकिन अब मीडिया से मुखातिब होने के बाद उन्होंने ना सिर्फ गिरिराज सिंह के जीत का दावा किया, बल्कि खुलकर उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं.
इस दौरान राम लखन सिंह ने भाजपा के दोनों विरोधी प्रत्याशी कन्हैया कुमार और तनवीर हसन पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तनवीर हसन और कन्हैया कुमार आपस में मुस्लिम बोट पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि समीकरण के हिसाब से मुस्लिमों का सारा बोट तनवीर हसन को जाएगा. लेकिन अगर मुस्लिमों को यह लगा कि तनवीर हसन चुनाव हार सकते हैं तो फिर वे कन्हैया को भी सपोर्ट कर सकते हैं.
हालांकि उन्होंने बताया कि दोनों ही स्थितियों में जीत गिरिराज सिंह की ही होगी. वहीं उन्होंने भूमिहार मतों के बिखराव के सवाल पर कहा कि चाहे खुशी से हो या मजबूरी में हो भूमिहार मतदाता बीजेपी से बंधे हुए हैं. वे मजबूरी में भी बीजेपी को ही वोट देंगे. इसलिए कहीं से गिरिराज सिंह के चुनाव परिणाम में कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वह हर हालत में जीतेंगे.