बेगूसराय: एक बार फिर जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बेगूसराय को सूखा और बाढ़ ग्रस्त घोषित करने के मामले में दिए गए बयान पर वशिष्ठ का जब यह बयान आया कि वो इस बयान को गंभीरता से नहीं लेते हैं तो जवाब में गिरिराज सिंह ने भी कहा कि उन्होंने यह मांग सरकार से की है न कि वशिष्ठ नारायण सिंह से.
गिरिराज सिंह ने कहा कि वो बेगूसराय के सांसद हैं और बेगूसराय की मांग को उठाते रहेंगे. कोई इसे गंभीरता से ले न ले. इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. शनिवार सुबह गिरिरराज सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि आश्चर्य की बात यह है कि बेगूसराय को सूखाग्रस्त क्यों नहीं किया गया, जबकि नालंदा में बारिश के आंकड़ें देखे जाएं, तो वहां बेगूसराय से कहीं ज्यादा बारिश हुई है.
गिरिराज सिंह का पलटवार...
इसी बात को लेकर गिरिराज सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार और बिहार की सरकार पर हमला बोला था, तो वहीं गिरिराज सिंह के बयान पर वशिष्ठ नारायण सिंह भी चुप बैठने वाले नहीं थे.
उन्होंने भी गिरिराज पर बयान देते हुए कहा कि वो उनके बयान को तवज्जो नहीं देते हैं. इसके बाद जुबानी तीर साधते हुए गिरिराज सिंह ने भी साफ कह दिया कि वो जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अपनी मांग करते रहेंगे. बीजेपी सांसद ने भी स्पष्ट किया कि वो जदयू प्रदेश अध्यक्ष की बातों को कोई वेट नहीं देते.
करता रहूंगा ये पब्लिसिटी...
गिरिराज सिंह ने कहा कि वो किसानों के लिए ऐसी पब्लिसिटी करते रहेंगे. अगर इसे पब्लिसिटी बोला जाएगा, तो उन्हें ये मंजूर है. उन्होंने कहा कि मैंने सरकार से मांग की है. न की जदयू या वशिष्ठ नारायण सिंह से.