बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले में स्थित स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में अचानक आग लग गई. अगलगी की घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि घटना की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें: जमुई: शॉर्ट सर्किट से ग्रामीण बैंक में लगी आग, लाखों का नुकसान
घटना नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम चौक स्थित स्टेट बैंक के मुख्य शाखा (State Bank Main Branch) की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में सुबह अचानक धुआं उठना शुरू हो गया. लोगों ने जैसे ही धुंआ निकलते देखा इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचकर अगलगी की सूचना दमकल कर्मी को दी.
ये भी पढ़ें: कैमूर: शार्ट सर्किट से यूनियन बैंक में लगी आग, कम्प्यूटर सहित कागजात जलकर राख
सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गई. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाना मुश्किल हो गया. हालांकि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इस घटना में तकरीबन एक करोड़ से अधिक संपत्ति जलकर राख हो गई है. फिलहाल बेगूसराय के सदर डीएसपी राजन सिन्हा मौके पर पहुंच चुके हैं. इस घटना पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. माना जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट के कारण ही आग लगी होगी.