बेगूसराय: लोकभा चुनावों के मद्देनजर सभी जिले तैयारियों में जुटे हैं. जिले में तकरीबन आठ सौ से अधिक क्रिटिकल बूथ है. इन बूथों पर मतदाताओं के बीच कॉन्फिडेंस जगाने के लिए एसपी अवकाश कुमार अपनी टीम के साथ इन इलाकों के दौरे पर निकले.
एसपी ने बूथों का किया निरीक्षण
इस दौरान एसपी ने बूथों का निरीक्षण किया, और वोटर्स को मतदान के लिए प्रेरित किया. एसपी के मुताबिक शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए तैयारियां की जा रही हैं. जिले में अब तक कई कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. कइ अपराधियों ने पुलिस की दबिश से सरेंडर भी किया है. उन्होंने बताया कि एरिया डॉमिनेशन के अलावा अब तक तकरीबन 15 हजार लीटर शराब की एक बड़ी खेप बरामद की गयी है.
29 अप्रैल को डाले जाऐंगे वोट
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों की तारिखों का ऐलान हो चुका है. बेगूसराय में चौथे चरण के तहत29 अप्रैल को वोट डाले जाऐंगे. इसी के मद्देनजरसभी तैयारियां की जा रही है.