बेगूसराय: जमीन विवाद में बेटे ने पिता की गोली मार कर हत्या कर दी. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र के बीच में आठ कट्ठा जमीन के बंटवारे को लेकर आठ वर्षों से विवाद चल रहा था. इसी कारण पुत्र ने पिता की गोली मार कर हत्या कर दी.
बेटे ने की पिता की हत्या
मृतक व्यक्ति की पहचान भर्रा गांव के रहने वाले 60 वर्षीय वेदानंद शर्मा के रूप में की गई है. वेदानंद शर्मा के तीन बेटे हैं. छोटे बेटे प्रीतम कुमार से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. प्रीतम गांव की जमीन बेचकर शहर में घर बनाना चहाता था. लेकिन पिता इस बात का विरोध करते थे.
वेदानंद का कहना था कि जबतक वह जिंदा हैं, तबतक ना तो जमीन का बंटवारा होगा और ना ही बेचने की सहमति दी जाएगी. इसी बात को लेकर रविवार को भी पिता-पुत्र में बकझक हुआ था. जिसके खुन्नस में प्रीतम ने गांव के श्रद्धा चौक सरेआम पिता पर गोली चला दी. जिससे मौके पर उसने दम तोड़ दिया. वहीं, प्रीतम घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, घटना के बाद से पीड़ित के घर पर मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.