ETV Bharat / state

बेगूसराय: ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हैं सोहित, हेलमेट के लिए दे रहे आर्थिक सहयोग - जागरुकता अभियान

सोहित तांती लोगों को नए मोटर अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी बांट रहे हैं. साथ ही सुरक्षित जीवन के लिए इस कानून की महत्ता पर भी चर्चा कर रहे हैं.

सोहित तांती
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 12:45 PM IST

बेगूसराय: देश में हाल ही में लागू नए मोटर अधिनियम को लेकर कई राजनीतिक दल अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. वहीं, इस कानून को सफल बनाने की मुहिम न सिर्फ जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही है, बल्कि आम लोग भी इसे सफल बनाने के लिए तरह-तरह से जागरुकता अभियान चला रहे हैं. जागरूकता का यह सिलसिला शहर ही नहीं ग्रामीण और सुदूर इलाकों में भी चलाया जा रहा है. ऐसे ही एक उत्साही युवक हैं सोहित तांती.

बेगूसराय की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हैं सोहित

हेलमेट के लिए करते हैं आर्थिक सहयोग
सोहित तांती लोगों को इस कानून के प्रावधानों की जानकारी बांट रहे हैं. साथ ही सुरक्षित जीवन के लिए इस कानून की महत्ता पर भी चर्चा कर रहे हैं. इनकी खास बात यह है कि ग्रामीणों और युवाओं के सहयोग से वह लोगों को हेलमेट खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं. पिछड़े समाज के लोगों को बरसों से जागरूक करने का काम करने वाले सोहित तांती एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. साथ ही सरकार के अच्छे कामों की तारीफ और उसका प्रचार-प्रसार करना इनका स्वभाव है. वहीं, गलत नीतियों पर आंदोलन और विरोध करने से भी नहीं चूकते हैं.

sohit tanti
लोगों को जागरूक करते सोहित

प्रयास की हर तरफ तारीफ
सोहित तांती इस कार्यक्रम को व्यापक बनाने के लिए सुदूर इलाकों के लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. उनके इस जागरूकता अभियान का असर आम लोगों पर कितना पड़ेगा यह तो भविष्य की बात है, पर इस शुरूआत से ग्रामीण इलाके में इस एक्ट की पूरी जानकारी और इसकी जरूरत के संबंध में लोग भली-भांति अवगत हो रहे हैं. सरकार के इस नए कानून में आम लोगों को हर्जाने के रूप में जहां मोटी रकम चुकानी पड़ रही है. वहीं, सोहित ग्रामीणों को इस जागरूकता अभियान में लोगों को नसीहत के साथ हेलमेट खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं. इनके इस प्रयास की हर कोई तारीफ कर रहा है.

sohit tanti
सोहित तांती, सामाजिक कार्यकर्ता

बेगूसराय: देश में हाल ही में लागू नए मोटर अधिनियम को लेकर कई राजनीतिक दल अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. वहीं, इस कानून को सफल बनाने की मुहिम न सिर्फ जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही है, बल्कि आम लोग भी इसे सफल बनाने के लिए तरह-तरह से जागरुकता अभियान चला रहे हैं. जागरूकता का यह सिलसिला शहर ही नहीं ग्रामीण और सुदूर इलाकों में भी चलाया जा रहा है. ऐसे ही एक उत्साही युवक हैं सोहित तांती.

बेगूसराय की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हैं सोहित

हेलमेट के लिए करते हैं आर्थिक सहयोग
सोहित तांती लोगों को इस कानून के प्रावधानों की जानकारी बांट रहे हैं. साथ ही सुरक्षित जीवन के लिए इस कानून की महत्ता पर भी चर्चा कर रहे हैं. इनकी खास बात यह है कि ग्रामीणों और युवाओं के सहयोग से वह लोगों को हेलमेट खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं. पिछड़े समाज के लोगों को बरसों से जागरूक करने का काम करने वाले सोहित तांती एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. साथ ही सरकार के अच्छे कामों की तारीफ और उसका प्रचार-प्रसार करना इनका स्वभाव है. वहीं, गलत नीतियों पर आंदोलन और विरोध करने से भी नहीं चूकते हैं.

sohit tanti
लोगों को जागरूक करते सोहित

प्रयास की हर तरफ तारीफ
सोहित तांती इस कार्यक्रम को व्यापक बनाने के लिए सुदूर इलाकों के लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. उनके इस जागरूकता अभियान का असर आम लोगों पर कितना पड़ेगा यह तो भविष्य की बात है, पर इस शुरूआत से ग्रामीण इलाके में इस एक्ट की पूरी जानकारी और इसकी जरूरत के संबंध में लोग भली-भांति अवगत हो रहे हैं. सरकार के इस नए कानून में आम लोगों को हर्जाने के रूप में जहां मोटी रकम चुकानी पड़ रही है. वहीं, सोहित ग्रामीणों को इस जागरूकता अभियान में लोगों को नसीहत के साथ हेलमेट खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं. इनके इस प्रयास की हर कोई तारीफ कर रहा है.

sohit tanti
सोहित तांती, सामाजिक कार्यकर्ता
Intro:देश में हाल ही में लागू नए मोटर अधिनियम को लेकर जहां कई राजनीतिक दल अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं वही बेगूसराय में इस कानून को सफल बनाने की मुहिम न सिर्फ जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही है बल्कि आम लोग भी इसे सफल बनाने के लिए तरह-तरह से जागरुकता अभियान चला रहे हैं । जागरूकता का यह सिलसिला शहर ही नहीं ग्रामीण और सुदूर इलाके में भी चलाया जा रहा है । ऐसे ही एक उत्साही युबक सोहित तांती है जो न सिर्फ लोगो को इस कानून के प्रावधानों की जानकारी बांट रहे है बल्कि सुरक्छित जीवन के लिए इस कानून की महत्ता पर भी चर्चा कर रहे है । खास बात ये है कि ग्रामीणों और युबाओ के सहयोग से लोगो को।हेलमेट खरीदने।के लिए आर्थिक सहयोग भी कर रहे है । आज लोग इनके कार्यों की सराहना कर रहे हैं


Body: सोहित तांती एक सामाजिक कार्यकर्ता है और पिछले समाज के लोगों को जागरूक करने का काम बरसों से करते आ रहे हैं । सरकार के अच्छे कामों की तारीफ और उसका प्रचार-प्रसार करना इनका स्वभाव है वही गलत नीतियों पर आंदोलन और बिरोध करने से भी नही चूकते है । इसी कड़ी में याद जब देश में अभी को लेकर कई तरह की चर्चाएं है और कई पार्टियां आंदोलन कर रहे है तो सोहित तांती इस कार्यक्रम को व्यापक बनाने के लिए सुदूर इलाकों के लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। उनके इस जागरूकता अभियान का असर आम लोगों पर कितना पड़ेगा यह तो वक़्त की बात है पर इस शुरुआत से ग्रामीण इलाके में इस एक्ट की पूरी जानकारी और इसकी जरूरत के संबंध में लोग भली भांति अवगत हो रहे है । सरकार के इस नए कानून में आम लोगो को हर्जाने के रूप में जहाँ मोटी रकम चुकानी पड़ रही है वही ग्रामीणों के इस जागरूकता अभियान में लोगो को नसीहत के साथ हेलमेट खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग भी कर रहे है ।
राजौरा निमाचाँदपुरा सड़क जो बेगुसराय प्रखंड का एक सुदूर इलाका है । इस सड़क की हालत पिछले 21 बर्षो से ऐसी है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है । इस सड़क की सुरतेहाल ऎसी है कि लोग इसे गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढा कहकर पुकारते है । लंबे आंदोलन के बाद हाल ही में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और केन्द्रीय मंत्री गिरीरराज सिंह ने इसके जीर्णोद्धार की नींव रखी । ऐसी हालत में इन इलाकों के लोगों ने सोहित तांती की दिशा निर्देश में नए मोटर एक्ट को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की है । अक्सर इस सड़क पर कहीं ना कहीं पुलिस वालों की तरह एक आदमी हाथ दिखाता हुआ नजर आएगा और आपको यह बताने की कोशिश करेगा कि आप बिना हैमलेट के हैं तो आप गलती कर रहे हैं । फिर बारीकी से इस एक्ट के प्रावधानों को आपको समझ आएगा और अगर जब उसे यह अहसास होगा कि मोटरसाइकिल चालक के पास हेलमेट खरीदने के पैसे नहीं है तो वह आपको हेलमेट खरीदने में आर्थिक मदद भी करता है । ग्रामीणों के सहयोग से चलाए जा रहे अभियान के संबंध सोहित तांती का कहना है कि कानून के साथ साथ जिंदगी की हिफाजत बेहद ही जरूरी है , इस लिए वो लोगो को जागरूक कर रहे साथ ही साथ आम लोगो को जुर्माने के रूप में मोती रकम न चुकानी पड़ी इससे भी बचा रहे है ।वही इनके इस प्रयास की हर कोई तारीफ कर रहा है।
बाइट - सोहित तांती ।
बाइट- अशोक कुमार - शिक्षकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.