ETV Bharat / state

बेगूसराय: महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के मुद्दे पर सेमिनार का आयोजन

श्री कृष्ण महिला कॉलेज में पहली बार इस तरह के सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में छात्राएं महिलाएं और दूसरे गणमान्य लोग मौजूद रहे.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 4:46 PM IST

बेगूसराय: जिले के श्री कृष्ण महिला कॉलेज में छात्राओं, महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम के अलावा विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया. गणमान्य लोगों की मौजूदगी में छात्राओं, महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान पर एक विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही साथ विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को सम्मानित करने का काम भी किया गया.

पहली बार श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान पर विस्तृत चर्चा का आयोजन कर लोगों का ध्यान इन मुद्दों पर आकृष्ट किया. इस दौरान छात्राओं ने इन मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा करते हुए इसमें आने वाली दिक्कतों और उसके समाधान पर विस्तृत चर्चा की. खास बात ये रही कि आत्म सुरक्षा के मद्देनजर छात्राओं ने ताक्वांडो का खूबसूरत प्रदर्शन किया. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि ये महिला सशक्तिकरण का एक बेहतरीन उदाहरण है.

कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं
कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं

बतौर मुख्य अतिथि पहुंची उपमेयर
इस दौरान बेगूसराय नगर निगम के उप मेयर बतौर चीफ गेस्ट पहुंची. मौके पर उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम बेहद ही अनुकरणीय है. जिसमें छात्राओं ने अपनी शिक्षा सुरक्षा और सम्मान पर चर्चा की. उपमेयर ने कहा कि हम चाहते हैं कि लड़किया छोटी-छोटी टुकड़ियों में बंट कर समाज के मुद्दों पे सेमिनार का आयोजन कर जिससे जागृति फैलेगी. कॉलेज छात्र संघ की अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उनके हितों के लिए जगाना है.

छात्राओं को सिखना होगा सेल्फ डिफेंस
कार्यक्रम में कॉलेज छात्र संघ की अध्यक्ष ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ गेम और दूसरी एक्टिविटी भी बेहद ही जरूरी है. इसके अलावा सेल्फ डिफेंस भी होना चाहिए. इनका कहना है कि लड़कियों पढ़ाई में तो आगे बढ़े ही साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस को भी प्राथमिकता दें जो लड़कियों के लिए बेहद ही जरूरी है. कार्यक्रम के अंत में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया.

बेगूसराय: जिले के श्री कृष्ण महिला कॉलेज में छात्राओं, महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम के अलावा विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया. गणमान्य लोगों की मौजूदगी में छात्राओं, महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान पर एक विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही साथ विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को सम्मानित करने का काम भी किया गया.

पहली बार श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान पर विस्तृत चर्चा का आयोजन कर लोगों का ध्यान इन मुद्दों पर आकृष्ट किया. इस दौरान छात्राओं ने इन मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा करते हुए इसमें आने वाली दिक्कतों और उसके समाधान पर विस्तृत चर्चा की. खास बात ये रही कि आत्म सुरक्षा के मद्देनजर छात्राओं ने ताक्वांडो का खूबसूरत प्रदर्शन किया. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि ये महिला सशक्तिकरण का एक बेहतरीन उदाहरण है.

कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं
कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं

बतौर मुख्य अतिथि पहुंची उपमेयर
इस दौरान बेगूसराय नगर निगम के उप मेयर बतौर चीफ गेस्ट पहुंची. मौके पर उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम बेहद ही अनुकरणीय है. जिसमें छात्राओं ने अपनी शिक्षा सुरक्षा और सम्मान पर चर्चा की. उपमेयर ने कहा कि हम चाहते हैं कि लड़किया छोटी-छोटी टुकड़ियों में बंट कर समाज के मुद्दों पे सेमिनार का आयोजन कर जिससे जागृति फैलेगी. कॉलेज छात्र संघ की अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उनके हितों के लिए जगाना है.

छात्राओं को सिखना होगा सेल्फ डिफेंस
कार्यक्रम में कॉलेज छात्र संघ की अध्यक्ष ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ गेम और दूसरी एक्टिविटी भी बेहद ही जरूरी है. इसके अलावा सेल्फ डिफेंस भी होना चाहिए. इनका कहना है कि लड़कियों पढ़ाई में तो आगे बढ़े ही साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस को भी प्राथमिकता दें जो लड़कियों के लिए बेहद ही जरूरी है. कार्यक्रम के अंत में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.