बांका (बेलहर): प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया.
इस क्रम में झिकुलिया पंचायत के सौताडीह बांध, बेलहरनी नदी, बेलडीहा और बहोरना पंचायत के केलाबाड़ी तलाब के अलावे बदुआ नदी के साहेबगंज, तरैया, बारा आदि घाटों का भी निरीक्षण किया.
घेराबंदी करने का निर्देश
सभी घाटों पर साफ-सफाई करने और गहराई वाले घाट में बांस से घेराबंदी करने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने स्थानीय मुखिया, बीडीओ और सीईओ को निर्देश दिया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए घाटों पर विशेष निगरानी रखी जाए.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ नरेंद्र प्रसाद, पूर्व मुखिया संतोष सिंह, पंसस प्रतिनिधि अभिलाष सिंह आदि उपस्थित रहे.