बेगूसराय: कोविड-19 के मद्देनजर जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के सभी निजी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों का जांच कराया. निजी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में सरकार के माध्यम से दिए गए गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है या नहीं इसकी भी जांच की गई.
निजी विद्यालयों और कोचिंग सेंटरों की जांच
जिले के कुल 18 प्रखंडों में वरीय पदाधिकारी के माध्यम से निजी विद्यालयों और कोचिंग सेंटरों की जांच की गई. जिसमें यह देखना था कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन हो रहा है या नहीं. जिले के अंतर्गत निजी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों के माध्यम से कोविड-19 के सभी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है या नहीं. जिसकी जांच कर प्रतिवेदन जिलाधकारी को सौंपी जाएगी.
गड़बड़ी होने पर की जाएगी कार्रवाई
इस जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाने की संभावना है. ऐसे में देखना है कि ऐसे जांच को नीजि विद्यालय और कोचिंग संस्थान पर क्या असर पड़ता है. वहीं जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर किस तरह की कार्रवाई होती है.