बेगूसराय: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि सरेआम घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे. ताजा मामला बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना (Sahebpur kamal police station) क्षेत्र का है. जहां दबंगों ने एक सरपंच के घर घुसकर मारपीट (Fight in Sarpanch house) की. फिर हथौड़ा मार मारकर सरपंच का घर तोड़ दिया. मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फिर भी सरपंच ने पुलिस से अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में बच्चों के विवाद में झड़प, मारपीट और रोड़ेबाजी में कई घायल
तमाशबीन बने गांव के लोग: सरपंच मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वह थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव के निवासी है. वह कई बार समस्तीपुर पंचायत के सरपंच रह चुके है. मंगलवार को जान मारने के नियत से कुछ लोग हथियार लेकर घर में घुस गए. लेकिन वे घर पर नहीं थे. जिसके बाद दबंगों ने घर में तोड़फोड़ की और हथौड़ा मारकार घर की दीवार को धवस्त कर दिया. बता दें कि इस दौरान गांव के कई लोग वहां मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी दबंगों के खिलाफ आवाज नहीं उठाया. सभी लोग चुपचाप से तमाशा देखते रहे.
तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: सरपंच ने इस घटना की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों का गिरफ्तार किया है. सरपंच ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. इससे पहले भी सरपंच और दबंगों के बीच विवाद हो चुका है. जिसके खिलाफ थाने में शिकायत कराई गई थी. बता दें कि सरपंच का बेटा सेना में कार्यरत है. जिसकी शादी अगले महीने अप्रैल में होनी है. इसको लेकर सरपंच अपने घर के अंदर नए रूम बनावा रहे थे. इसी बीच दबंगों ने हमला कर नवनिर्मित घर को तोड़ दिया. .
यह भी पढ़ें: बाइक सवार अपराधियों ने 3 युवकों पर किया चाकू से हमला, एक की मौत.. दो घायल
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP