ETV Bharat / state

बेगूसराय: लखमिनियां स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा, घंटों रूकी रही डेमू ट्रेन - यात्री हंगामा

यात्रियों ने बताया कि हम लोगों को मुंगेर और जमालपुर से दूसरी ट्रेन पकड़नी थी. तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन के काफी लेट हो जाने के वजह से वो ट्रेन छूट गई. डेमू ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना पड़ा.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 10:43 PM IST

बेगूसराय: जिले के लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इस स्टेशन पर तीन घंटे तक तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन रूकी रही. इससे यात्री आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.

घंटों स्टेशन पर रूकी रही ट्रेन
बताया जा रहा है कि तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन के चालक ने लाखो रेलवे स्टेशन पर सिग्नल ओवर सूट किया. सिग्नल ओवर सूट करने के बाद चालक के संतुलन पर सवाल खड़े होने लगे. चालक डेमू ट्रेन को पीछे कर स्टेशन पर लगा दिया. इसकी जानकारी रेलवे के कंट्रोलिंग विभाग को दी गयी. इससे लखमिनियां स्टेशन पर डेमू ट्रेन दो घंटे तक रूकी रही. इसके बाद यात्री आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: श्रीनगर आतंकी हमला: तीन को मार शहीद हुआ 'बिहार का लाल', रमेश के घर मातम

यात्रियों ने किया हंगामा
यात्रियों ने बताया कि हम लोगों को मुंगेर और जमालपुर से दूसरी ट्रेन पकड़नी थी. तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन के काफी लेट हो जाने के वजह से वो ट्रेन छूट गई. डेमू ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना पड़ा. वहीं, रेलवे अधिकारी ने दूसरे चालक को डेमू ट्रेन को ऑपरेटर करने का निर्देश दिया. इसके बाद वो ट्रेन लेकर गया.

बेगूसराय: जिले के लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इस स्टेशन पर तीन घंटे तक तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन रूकी रही. इससे यात्री आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.

घंटों स्टेशन पर रूकी रही ट्रेन
बताया जा रहा है कि तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन के चालक ने लाखो रेलवे स्टेशन पर सिग्नल ओवर सूट किया. सिग्नल ओवर सूट करने के बाद चालक के संतुलन पर सवाल खड़े होने लगे. चालक डेमू ट्रेन को पीछे कर स्टेशन पर लगा दिया. इसकी जानकारी रेलवे के कंट्रोलिंग विभाग को दी गयी. इससे लखमिनियां स्टेशन पर डेमू ट्रेन दो घंटे तक रूकी रही. इसके बाद यात्री आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: श्रीनगर आतंकी हमला: तीन को मार शहीद हुआ 'बिहार का लाल', रमेश के घर मातम

यात्रियों ने किया हंगामा
यात्रियों ने बताया कि हम लोगों को मुंगेर और जमालपुर से दूसरी ट्रेन पकड़नी थी. तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन के काफी लेट हो जाने के वजह से वो ट्रेन छूट गई. डेमू ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना पड़ा. वहीं, रेलवे अधिकारी ने दूसरे चालक को डेमू ट्रेन को ऑपरेटर करने का निर्देश दिया. इसके बाद वो ट्रेन लेकर गया.

Intro:बेगूसराय में लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे से अधिक समय तक तिलरथ-जमालपुर डेमू रूकी रही। जिससे यात्री आक्रोशित हो उठे और घंटो स्टेशन पर हंगामा किया।Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन के चालक द्वारा लाखो रेलवे स्टेशन पर सिग्नल ओवर सूट किया गया। सिग्नल ओवर सूट करना चालक के संतुलन में नहीं होने का घोत्तक है। जिसके बाद चालक ने पुनः गाड़ी को पीछे कर स्टेशन लाया। इसकी जानकरी रेलवे के कंट्रोलिंग विभाग को दिया गया। जिसके बाद लखमिनियां स्टेशन पर उक्त ट्रेन को रोक दिया गया। दो घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद जब ट्रेन नहीं खुली तो यात्री हंगामा करने लगे। यात्रियों ने बताया कि हम लोगों को मुंगेर एवं जमालपुर से दूसरे स्टेशन जाने के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी जो काफी विलंब हो जाने के कारण हम लोगों का ट्रेन छूट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन लेट तक खड़ी रहने के कारण कुछ यात्रियों ने विरोध में रोरेबाजी भी किया है। वहीं स्टेशन मास्टर ने बताया कि इस घटना को लेकर रेलवे अधिकारी के द्वारा ट्रेन को रोककर दूसरे चालक के द्वारा ट्रेन आँँपरेट करवाने का निर्देश दिया गया। जिसके कारण उक्त चालक एवं गार्ड को गाडी़ से उतार दिया गया। दूसरे चालक एवं गार्ड सड़क मार्ग से पहुंच रहे हैं जिसके बाद ट्रेन को आगे बढा़या जायेगा।
बाईट- रघुवीर,यात्री
बाईट- रॉनी,यात्रीConclusion:।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.