बेगूसराय: जिले में रविवार को ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जानकारी के मुताबिक दोपहर में हथियारबंद अपराधियों ने सरेआम एक ज्वेलरी दुकान में जमकर लूटपाट की. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंंग भी की गई.
मामला एफसीआई ओपी क्षेत्र के बीहट बाजार का है. बताया जाता है कि हथियार से लैस 4 अपराधी राजेश ज्वेलर्स पहुंचे. उन्होंने पिस्तौल दिखाकर सभी ग्राहकोंं को भगाया और दुकानदार को कब्जे में लेकर एक सौ ग्राम सोना और करीब चार-पांच किलो चांदी का आभूषण लूट कर चलते बने. इस दौरान बदमाशोंं ने काफी तोड़फोड़ भी की. साथ ही दहशत फैलाने के लिए चार राउंड फायरिंंग भी किया.
पीड़ित व्यापारी ने बताई आपबीती
इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी महना निवासी अमरेंद्र कुमार उर्फ छोटू साह ने बताया कि वह दुकान पर ग्राहकोंं के साथ बैठे थे. तभी बाइक सवार चार अपराधी आए और पिस्तौल दिखाकर ग्राहकोंं को भगा दिया. बदमाश लाखों रुपये के सोने और चांदी का आभूषण लूटकर ले गए. पुलिस के मुताबिक पीड़ित व्यवसाई ने 3 लाख के सोना-चांदी की लूट का आवदेन दिया है. दिनदहाड़े लूट और गोलीबारी के बाद बीहट बाजार में सनसनी फैली हुई है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गई है.