बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Begusarai) हुई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया हबैतपुर गांव में सड़क पर अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक घायल हो गया. घायल युवक को लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मौत की खबर सुनकर नाराज लोगों ने शव को एसएच 55 पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नाराज लोगों को शांत कराया.
ये भी पढ़ें- सुपौल: कार और ट्रक में हुई भिड़ंत से 3 की मौत, नेपाल से जा रहे थे मुजफ्फरपुर
परिजनों ने क्या कहा? : घटनास्थल पर मौजूद परिजनों ने बताया कि 5 मई की सुबह सिकंदर चौधरी (22 वर्ष) सुबह ताड़ी उतारकर अपने घर (हैवतपुर गांव) लौट रहा था, इसी दौरान एसएच 55 पर नया टोला मोहनपुर गांव के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया. आसपास के कुछ लोगों ने गंभीर रूप से घायल सिकंदर चौधरी को बेगूसराय में इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital Begusarai) ले गये. वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. सिकंदर चौधरी का शव बेगूसराय पहुंचने के बाद आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की देर शाम मुआवजे और वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएच 55 को जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें- Begusarai: सड़क हादसे में छात्रा की मौत, पिता का रो-रोकर बुरा हाल
थानाध्यक्ष ने क्या कहा? बताया जाता है कि जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से शांत रहने की अपील की. उसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. करीब 3 घंटे जाम के बाद स्थानीय लोगों को मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजीव कुमार लाल (SHO Rajeev Kumar Lal) ने सरकारी व्यवस्था के मुताबिक उचित मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया. साथ ही मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उसके बाद लोगों ने जाम को समाप्त किया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP