बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शनिवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को ठोकर मार दी. सड़क हादसे में एक की मौत (Road Accident in Begusarai) हो गई. दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल दोनों युवकों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार स्थित एसएच 55 की है. बताया जाता है कि मृतक और घायल सभी दोस्त थे. मृतक की पत्नी उपसरपंच हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद बवाल, ड्राइवर को बचाने गई पुलिस पर हुआ पथराव
मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर के रहने वाले शिक्षक रामानंद सिंह के 28 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान भुट्टू सिंह के पुत्र अमित कुमार एवं राजू सिंह के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक राहुल कुमार रिफाइनरी से काम कर अपने दोस्त राहुल कुमार के साथ लौट रहा था. तभी रास्ते में उसका दोस्त अमित कुमार मिल गया. तीनों दोस्त खम्हार ढाला के पास सड़क किनारे आपस में बात कर रहे थे.
तभी तेज रफ्तार ट्रक ने तीन दोस्तों को रौंद दिया. जिससे राहुल कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि राहुल एवं अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मंझौल और बेगूसराय पथ को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे. फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार मृतक राहुल कुमार की पत्नी हैबतपुर पंचायत की उपसरपंच हैं.
पढ़ें- कटिहार में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर हुई चकनाचूर, महिला की दर्दनाक मौत, ड्राइवर घायल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP