बेगूसराय: राजद कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला की सफलता के लिए रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रथ जिले के सभी गांव में जाकर मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील करेगा.
यह भी पढे़ं: प्रसिद्ध अर्थशास्त्री शैवाल गुप्ता के निधन पर वामपंथी दलों ने जताया दुख
जिले के हड़ताली चौक से राजद नेताओं ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने किया. रथ को हरी झंडी दिखाते हुए साहेबपुर कमाल विधायक सत्तानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन कुमार ने कहा कि आगामी 30 जनवरी को घोषित मानव श्रृंखला की सफलता के लिए इस रथ को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया गया है.
यह भी पढ़ें: हाल-ए-हाईवे: 5 घंटे में पटना पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है!
इस मौके पर राजद के महानगर जिला अध्यक्ष शिवजी महतो, मोहम्मद इकबाल, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, सुबोध कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.