ETV Bharat / state

बेगूसराय में RJD का धार्मिक अनुष्ठान, चाइना से भगवान शिव की मुक्ति के लिए किया हवन

बेगूसराय में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चाइना की ओर से भगवान शिव की मुक्ति और भारतीय जमीन की वापसी के लिए हवन पूजन किया.

RJD Religious Ritual
बेगूसराय में RJD का धार्मिक अनुष्ठान
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 4:19 PM IST

बेगूसराय: देश में जहां बीजेपी की ओर से भगवान राम का जाप किया जा रहा है. वहीं, बिहार की सियासत में अब आरजेडी भगवान शंकर का नाम लेकर हवन पूजन में जुट गई है. इसी कड़ी में बेगूसराय में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से चीन के कब्जे में भारतीय जमीन और भगवान शंकर की मुक्ति के लिए हवन का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का आयोजन जिले के नौरंगा पुल स्थित लोहिया कर्पुरी आश्रम के प्रांगण में किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने किया. इस दौरान राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला.

राजद ने किया हवन का आयोजन
जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि 1962 से लेकर 2020 तक चीन की ओर से भारत की भूमि पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है और इसके साथ ही भगवान शंकर का स्थान मानसरोवर को भी चाइना की ओर से अतिक्रमण कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ओर से केंद्रीय शासन से भगवान भगवान शंकर को चाइना से मुक्त कराने की मांग 1993 से की जा रही है. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर सचमुच में प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना है तो चाइना की ओर से कब्जा किये गए जमीन को वापस लाये. साथ ही भगवान शिव को चाइना से मुक्त कराएं.

पीएम पर साधा निशाना
मोहित यादव ने कहा कि आज 77.99 प्रतिशत लोगों की थाली में भोजन नहीं है. लोग भूख से मर रहे हैं. वहीं, कोरोना से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री लोगों को राहत प्रदान करने के बजाय अयोध्या में शिलान्यास में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संविधान को ताख पर रखकर काम कर रहे हैं. कार्यक्रम के मौके पर सुधीर सिंह, धनिक लाल दास, कैलाश यादव, सुधांशु यादव, राम आशीष शर्मा, त्रिभुवन कुमार, पिंटू राजकुमार चौधरी, इंद्रजीत कुमार और सोनेलाल शाह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बेगूसराय: देश में जहां बीजेपी की ओर से भगवान राम का जाप किया जा रहा है. वहीं, बिहार की सियासत में अब आरजेडी भगवान शंकर का नाम लेकर हवन पूजन में जुट गई है. इसी कड़ी में बेगूसराय में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से चीन के कब्जे में भारतीय जमीन और भगवान शंकर की मुक्ति के लिए हवन का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का आयोजन जिले के नौरंगा पुल स्थित लोहिया कर्पुरी आश्रम के प्रांगण में किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने किया. इस दौरान राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला.

राजद ने किया हवन का आयोजन
जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि 1962 से लेकर 2020 तक चीन की ओर से भारत की भूमि पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है और इसके साथ ही भगवान शंकर का स्थान मानसरोवर को भी चाइना की ओर से अतिक्रमण कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ओर से केंद्रीय शासन से भगवान भगवान शंकर को चाइना से मुक्त कराने की मांग 1993 से की जा रही है. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर सचमुच में प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना है तो चाइना की ओर से कब्जा किये गए जमीन को वापस लाये. साथ ही भगवान शिव को चाइना से मुक्त कराएं.

पीएम पर साधा निशाना
मोहित यादव ने कहा कि आज 77.99 प्रतिशत लोगों की थाली में भोजन नहीं है. लोग भूख से मर रहे हैं. वहीं, कोरोना से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री लोगों को राहत प्रदान करने के बजाय अयोध्या में शिलान्यास में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संविधान को ताख पर रखकर काम कर रहे हैं. कार्यक्रम के मौके पर सुधीर सिंह, धनिक लाल दास, कैलाश यादव, सुधांशु यादव, राम आशीष शर्मा, त्रिभुवन कुमार, पिंटू राजकुमार चौधरी, इंद्रजीत कुमार और सोनेलाल शाह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.