बेगूसराय: भारत सरकार द्वारा दिया गया आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड आमलोगों के लिए लॉली पॉप साबित हो रहा है. कोरोना महामारी से लोग मर रहे हैं. आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड से बिहार के हॉस्पिटल में कोरोना मरीज का इलाज नहीं हो रहा है. यह आरोप आरजेडी के जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने लगाया है.
यह भी पढ़ें- 60 लाख खर्च कर 30 साल पहले बनाया अस्पताल, अब बन गया तबेला
मोहित ने कहा "आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड के नाम पर व्यापक पैमाने पर लूट किया गया है. इसका प्रत्यक्ष सबूत है कि महामारी के समय यह कार्ड काम नहीं आ रहा है. लगता है कि यह कार्ड जन्मपत्री की तरह केवल घर में रखने के काम आएगा."
खरबों रुपए का हुआ गबन
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमारी मांग है कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड पर बिहार के किसी भी निजी अस्पताल में कोरोना मरीज का इलाज हो. अगर इस कार्ड से इलाज नहीं होता है तो स्पष्ट रूप से पता चलता है कि इसके नाम पर भारत सरकार के द्वारा खरबों रुपए का गबन किया गया है."- मोहित यादव, जिला अध्यक्ष, राजद
यह भी पढ़ें- पटना: पोस्टल कोविड केयर सेंटर शुरू, डाककर्मी के साथ आम लोग भी ले सकेंगे लाभ