बेगूसराय: नगर निगम ने सड़क जाम और अतिक्रमण की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान सैकड़ों फुटकर दुकानदार ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. वहीं, दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध किया और आरोप लगाया है कि बिना किसी बैठक किए निगम ने यह कदम उठाया है.
क्या कहते हैं फुटक संघ के नेता
फुटकर संघ के नेता नंद कुमार राम ने बताया कि एक ओर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा फुटकर दुकानदारों के जीविकोपार्जन के 10 हजार रुपये की ऋण मुहैया कराने को लेकर सख्त निर्देश जारी की है. साथ ही पहचान बनवाया गया, लेकिन अब तक कुछ नहीं मिल पाया है.
नगर निगम की दोहरी नीति
जबकि, नगर निगम ने दोहरी नीति अपनाते हुए अतिक्रमण के नाम पर फुटकर दुकानदारों को हटाया जा रहा है. जिसको लेकर बड़ी संख्या में फुटक दुकानदान अपनी मागों के समर्थन में डटे रहे.