बेगूसराय : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन के आदेश पर बेगूसराय जिले से सटे सभी सीमाएं सील की गई हैं. वहीं, लंबे समय से लॉकडाउन होने के कारण बाजार में खाद्य सामग्रियों और सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. जिसको नियंत्रित करने के लिए डीएम के निर्देश पर सदर एसडीएम ने गल्ला, सब्जी और दवा व्यवसायियों के साथ बैठक की है.
लॉकडाउन में चीजें हुई महंगी
जिले में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर तो है ही अब उसके साइड इफेक्ट भी दिखने लगे हैं. दरअसल कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से लॉकडाउन लगे होने के कारण धीरे-धीरे जरूरत की चीजों के दाम आसमान छूने लगे हैं. खाद्य सामग्रियों, सब्जी और दवा समेत कुछ अन्य प्रमुख चीजों के दाम जरूरत से ज्यादा होने की शिकायत लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थी. वहीं, दामों को नियंत्रण में रखने को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग के निर्देश लगातार जिला प्रशासन को मिल रहे हैं. ऐसे में डीएम अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजीव चौधरी के द्वारा गल्ला,सब्जी और दवा व्यवसायियों के साथ एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया.
जिला प्रशासन करेगा सहयोग
इस बैठक में व्यवसायियों ने जिला प्रशासन को जानकारी दी कि अभी वर्तमान समय में ना ही बाजारों में किसी सामान की किल्लत है और ना ही स्टॉक में कमी है. जिस पर सदर एसडीएम संजीव चौधरी ने स्पष्ट आदेश दिया कि किसी भी कीमत पर सामान के दामों में इजाफा ना हो इस बात की मुकम्मल व्यवस्था करें. उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि बाहर से आने वाली खाद्य सामग्रियों की गाड़ी या अन्य आवश्यक सेवा की गाड़ी बेगूसराय प्रवेश में दिक्कत होगी, तो उसमें जिला प्रशासन सहयोग करेगा.
प्रशासन करेगी कार्रवाई
बैठक के बाद एसडीएम संजीव चौधरी ने बताया कि जिले में किसी भी चीज की कमी नहीं है और सभी सामग्रीपर्याप्त मात्रा में हैं. इसलिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.पहले की भांति लोगों को उचित मूल्य पर सभी सामानों की आपूर्ति व्यापारियों द्वारा की जाएगी. इसके बावजूद भी अगर कहीं से शिकायत मिलती है कि किसी सामान का दाम जरूरत से ज्यादा लिया जा रहा है. फिर प्रशासन उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी.