बेगूसरायः राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि महाराष्ट्र के मामले में बीजेपी ने अपने संवैधानिक और नैतिक दायित्व को पूरा किया है और अवसरवाद कि राजनीति करने वाले दलदल में फंसे लोग विफल हो गए. सांसद राकेश सिन्हा एक कार्यक्रम में शामिल होने बेगूसराय आए थे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग देश को धर्मशाला बनाना चाहते हैं.
'बीजेपी ने सभी दलों को दिया पूरा अवसर'
राकेश सिन्हा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि महाराष्ट्र देश की आर्थिक राजधानी है. बीजेपी ने सभी दलों को पूरा अवसर दिया कि वह सरकार बनाए लेकिन वह इस पर विफल रहे. ऐसे में पार्टी ने अपने संवैधानिक और नैतिक दायित्व को पूरा कर सरकार बनाया.
ये भी पढ़ेंः गिरिराज ने शिवसेना पर साधा निशाना, कहा- ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है
'कांग्रेस देश को धर्मशाला बनाना चाहती है'
वहीं, एनआरसी के मामले में राकेश सिन्हा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस और उससे मिलती विचारधारा के लोगों ने देश को धर्मशाला बनाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस देश में अवैध तरीके से आकर भारत को भोग भूमि बनाना चाहते हैं. उन्हें हर हाल में बाहर जाना होगा.