बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पत्रकार की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस हत्या के विरोध में सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान (CPI MLA SURYAKANT PASWAN ) के साथ पत्रकार और जनप्रतिनिधियों ने कैंडल मार्च निकालकर (CANDLE MARCH IN BEGUSARAI) प्रदर्शन किया है. इस हत्या के खिलाफ पूरे जिले में अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं तेघरा अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष ने थाना अध्यक्ष को हटाने के साथ-साथ पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग जिला प्रशासन से की है.
ये भी पढ़ें: पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड : बेगूसराय के SP बोले- 4 लोग हत्या में शामिल, जल्द होंगे गिरफ्तार
राजनीतिक दलों ने मार्च निकाला: बखरी अनुमंडल में पत्रकारों के साथ विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने अपराधियों के विरोध में मार्च निकाला, वहीं तेघड़ा अनुमंडल में भी पत्रकार संघ के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के माध्यम से हत्या में शामिल अपराधियों के साथ परिहारा ओपी अध्यक्ष, बखरी डीएसपी के स्थानांतरण की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, मीडिया कर्मियों में गुस्सा
जिले के एसपी (SP BEGUSARAI) के अनुसार इस मामले में चार लोगों की पहचान की गई है, जो इस हत्या में शामिल थे. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बखरी डीएसपी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई गई है. जल्द ही सारे अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी. घटना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस कांड में जो भी शामिल हैं, उन सारे अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
कैसे हुई थी पत्रकार की हत्या: दरअसल 20 मई की रात गांव में भोज खाकर लौटते समय घर के पास पत्रकार सुभाष कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद लोगों ने पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठाया था..बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि मृतक सुभाष कुमार के आश्रितों को सरकार के द्वारा दस लाख रुपये मुआवजे की राशि अविलंब प्रदान करनी चाहिए. परिहारा थानाध्यक्ष को तत्काल हटाने की मांग की गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP