बेगूसराय: पुलिस और अपराधियों के बीच आंख मिचौनी का खेल चलता रहता है. पुलिस डाल-डाल तो अपराधी पात-पात की तर्ज पर रोज अपराध की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. ऐसे में जिले के लोगों के बीच आत्मविश्वास पैदा करने और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस ने बंदूक से अपराधियों के मुकाबले के साथ-साथ अब कागजी कार्रवाई भी तेज कर दी है.
डीएम को सौंपा गया सीसीए 3 का प्रस्ताव
इसी कड़ी में जिले के कुख्यात अपराधी मुरारी सिंह समेत 3 अपराधियों के खिलाफ सीसीए 3 का प्रस्ताव जिलाधिकारी को सौंपा गया है. गौरतलब हो कि कुख्यात अपराधी मुरारी सिंह कई मामलों में वांटेड था. गिरफ्तारी के बाद हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों पर उसे जमानत दी थी. उसमें प्रमुख शर्त यह थी कि मुरारी सिंह को हर दिन एसपी कार्यालय में आकर हाजिरी लगानी होगी. ढाई महीने बीत चुके हैं.
चुनाव के समय कुख्यातों का होगा जिला बदर
इस बीच मुरारी सिंह 1 दिन भी पुलिस के यहां हाजिरी बजाने नहीं आया है. वहीं, समाज में उनके आपराधिक षड्यंत्र कई बार प्रमाणित हो चुके हैं. ऐसे में एसडीपीओ बलिया के प्रस्ताव पर एसपी अवकाश कुमार ने मुरारी सिंह सहित तीन कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सीसीए 3 का प्रस्ताव लाया है. इस बाबत एसपी ने कहा कि सीसीए का प्रस्ताव लाने के साथ-साथ इन तीनों के जमानत रद्द करने के लिए भी न्यायालय से अपील की गई है. चुनाव के समय ऐसे लोग जिला बदर किए जा सकते हैं.