बेगूसरायः जिले में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि भारत-चीन की सीमा पर लद्दाख में चीन के सैनिकों की ओर से किए गए कायराना हरकत से पूरे देश में आक्रोश है. तमाम लोग सेना के शौर्य को सलाम कर रहे हैं लेकिन भारत के विपक्षी दल भारतीय सेना के शौर्य की सराहना करने के बदले सैनिकों का मनोबल गिरा रहे हैं.
'विश्व हिंदू परिषद की ओर से प्रेसवार्ता आयोजित'
मिलिंद परांडे ने कहा कि भारत के हिंदुओं को ऐसी देश विरोधी ताकतों का साथ नहीं देना चाहिए. कुछ स्वार्थी नेता लोगों को बरगला कर, सीएए विरोध के नाम पर राष्ट्रीय संपत्ति को नष्ट किया गया. वहीं उन्होंने कहा कि विहिप की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल में दिन-रात एक कर देश के विभिन्न शहरों में 10 हजार और गांव में 50 हजार सेवा कार्य चलाए जा रहे हैं.
'40 लाख से अधिक लोगों के बीच मास्क वितरण'
महामंत्री ने कहा कि देशभर में एक करोड़ 64 लााख से अधिक लोगों को तैयार भोजन उपलब्ध कराया गया. 40 लाख से अधिक परिवार को चावल, दाल समेत तमाम भोजन सामग्री का कई बार वितरण किया गया है और 40 लाख से अधिक लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया. सभी राज्यों में शुरू किए गए टेलीफोन हेल्पलाइन के माध्यम से 90 हजार से अधिक लोगों को मेडिकल समेत इमरजेंसी सहयोग भी किया गया है.
'स्थिति सामान्य होने तक चलता रहेगा सेवा कार्य'
विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री ने कहा कि विभिन्न शहरों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों को भोजन कराया जा रहा है. ब्लड डोनेशन किए जा रहे हैं, सैकड़ों जगहों पर शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग से हमारा यह सेवा कार्य स्थिति सामान्य होने तक चलता रहेगा.
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष कृष्णदेव झा, प्रांतीय महामंत्री राज किशोर सिंह, बिहार झारखंड क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र विमल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री केशव राजू, जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, प्रांतीय कार्य समिति सदस्य मनहर देव तथा बजरंग दल के प्रांतीय सह संयोजक शुभम भारद्वाज समेत अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे.