बेगूसरायः जिले में होली को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इसके लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने शांति समिति की बैठक की. साथ ही शराब तस्करों के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया गया है.
लोगों से अपील
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि होली में शराब के नशे में मारपीट और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से शराब के संभावित अड्डों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई असामाजिक तत्व अशांति फैलाने की कोशिश करे तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें.
सोशल मीडिया पर भी नजर
अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रम या अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है.