बेगूसराय: जिले में विधानसभा चुनाव के बाद 10 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह आठ बजे से होने वाली मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियों को समय रहते पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है.
बनाए गए तीन मतगणना केंद्र
बेगूसराय जिले में तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से कृषि उत्पादन बाजार समिति बेगूसराय में चेरियाबरियारपुर, मटिहानी, साहेबपुरकमाल, बेगूसराय और बखरी (सुरक्षित) , आरकेसी+2 स्कूल बरौनी में बछवाड़ा और एपीएसएम कॉलेज बरौनी में तेघड़ा का मतगणना होना है. उन्होंने बताया कि ईवीएम से प्राप्त मतों की मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्धारित हॉल में 14 मतगणना टेबुल बनाए गए हैं. जिस पर प्रत्येक राउंड में 14 मतदान केंद्रों की मतगणना की जा सकेगी.
मतगणना के लिए टेबल होंगे निर्धारित
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में ईवीएम से प्राप्त मतों की मतगणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबल पर निर्धारित संख्या में सुपरवाईजर, काउंटिंग असिस्टेंट और काउंटिंग माइक्रो-ऑब्जर्बर की नियुक्ति की जाएगी. इसी प्रकार विधानसभावार ई-पोस्टल बैलेट और पोस्टल बैलेट की गणना के लिए विधानसभावार क्रमशः तीन-तीन टेबल लगाए जाने का निर्देश दिया गया है. ऐसे प्रत्येक टेबुल पर भी मतगणना पर्यवेक्षक और कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
मतगणना के लिए कर्मियों दिया गया प्रशिक्षण
उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए मतगणना केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में तैयारियां किए जाने के साथ-साथ मतगणना कर्मियों को भी चिह्नित कर लिया गया है औप उसे प्रशिक्षण कोषांग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शनिवार को बी.पी +2 हाईस्कूल बेगूसराय में 225 काउंटिंग सुपरवाईजर को प्रशिक्षण दिया गय़ा.
मतगणना होगी शांतिपूर्ण
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि रविवार को 225 काउंटिंग असिस्टेंट और 225 काउंटिंग माइक्रो-ऑब्जर्बर को प्रशिक्षण दिया जाएगा. मतगणना शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सहज तरीके से संपादित हो. इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त मतगणना के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.