बेगूसराय: फिल्म अभिनेता प्रकाश राज और अभिनेत्री शबाना आजमी ने बेगूसराय में सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान दोनों ने जनता को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार को वोट देने की अपील की. मंच पर प्रकाश राज ने कहा कि मैं यहां कन्हैया के लिए वोटों की भीख मांगने आया हूं. मेरा कन्हैया से इंसानियत का रिश्ता है.
देश की सबसे हॉट सीट के नाम से मशहूर हो चुकी बेगूसराय संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के समर्थन में लगातार फिल्मी हस्तियों का यहां का दौरा जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रकाश राज और शबाना आजमी बेगूसराय पहुंचे. दोनों ने जनसभा को संबोधित कर कन्हैया के पक्ष में मतदान करने की अपील की. तेघरा विधानसभा क्षेत्र के चमरिया हाई स्कूल मैदान में प्रचार के दौरान प्रकाश राज ने कन्हैया के संबंध में कहा कि वह एक अच्छे इंसान है और मेरा उससे इंसानियत का रिश्ता है इसी वजह से मैं आज कन्हैया के लिए वोट की भीख मांग रहा हूं.
कुपुत्र और सुपुत्र की लड़ाई- प्रकाश राज
अपने संबोधन के दौरान प्रकाश राज ने कहा कि आज का चुनाव सुपुत्र और कुपुत्र के बीच में है. एक तरफ जहां पढ़ा-लिखा नौजवान कन्हैया सुपुत्र है, तो वहीं उसकी लड़ाई सीधे-सीधे कुपुत्र से है. जो आज के जुमलेबाज के नाम से प्रसिद्ध है. प्रकाश राज ने कहा कि जिस समाज की वजह से आज मेरा परिवार सुरक्षित है और तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. अगर उस समाज के लोग दर्द में हैं पीड़ा में है और उसकी आवाज कोई नहीं उठा रहा है, तो मैं उसके पक्ष में और दमनकारियों के विरोध में सड़क पर उतरूंगा.
'अगर कन्हैया जीता तो'
प्रकाश राज ने कहा कि गरीबों मजदूरों किसानों एवं महिलाओं की आवाज बनकर कन्हैया अगर संसद में जाता है, तो निश्चित रूप से समाज के पिछड़े लोगों का उत्थान होगा. भले ही कन्हैया मेरे से उम्र में छोटा हो लेकिन सोच में वो मुझसे भी बड़ा है. वहीं, अपने संबोधन के दौरान मशहूर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने लोगों को कहा कि आज कुछ लोग समाज को बांटने की दिशा में काम कर रहे हैं और वोट का विखराव कर अपना काम बनाने की फिराक में हैं. लोगों से मैं अपील करती हूं कि तमाम जनता एकजुट होकर वोट दें और गरीबों की आवाज कन्हैया को संसद भवन में पहुंचाने का काम करें.